पीएम आवास पर भूपेश बघेल का वार, कहा- गोलमोल बात कर रहे, विजय शर्मा ने कहा- 6 लाख 99 हजार लोगों की लगेगी आह - PM AWAS in Chhattisgarh - PM AWAS IN CHHATTISGARH
Bhupesh Targets CM Sai, PM Awas Yojana in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम आवास पर सीएम विष्णुदेव साय पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा सीएम साय कभी साढ़े 8 लाख, कभी 18 लाख कभी 7 लाख बोलते हैं. गोलमोल बात कर रहे हैं. बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम ने पलटवार किया और कहा कि जब किसी राज्य में पीएम आवास की राशि नहीं रोकी गई तो केंद्र छत्तीसगढ़ में क्यों राशि रोकेगा.
पीएम आवास पर छत्तीसगढ़ में राजनीति (ETV Bharat Chhattisgarh)
भिलाई\दुर्ग: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत 8 लाख मकानों की स्वीकृति पर सवाल उठाए. भूपेश ने कहा- "छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवास देने का ऐलान किया गया. शहरों और गांवों में होर्डिंग लगाए गए लेकिन आज तक किसी के खाते में एक पैसा नहीं आया. अब कह रहे साढ़े 8 लाख, 18 लाख है कि 7 लाख है. गोलमोल बात कह रहे हैं."
दुर्ग में तीजा पोरा तिहार कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)
भूपेश बघेल ने कांग्रेस शासन के समय पीएम आवास की राशि रोकने का आरोप लगाया: भूपेश बघेल ने कहा-" विष्णुदेव साय को समझ नहीं आता. उस समय भी हमारी सरकार में काम हुआ. कोरोना काल में पीएम आवास का काम बंद हुआ. हमने केंद्र से पीएम आवास के लिए पैसे मांगे. हमने बजट में रखा, लेकिन केंद्र सरकार ने पोर्टल खोला ही नहीं. दूसरी बात ये है कि केंद्र सरकार दें ना दें हम देंगे. सितंबर के महीने में राहुल गांधी के हाथों से साढ़े 7 लाख लोगों को आवास की पहली किस्त दी थी. एक साल हुआ है. दूसरी किस्त केंद्र ने दी ही नहीं, अब जाकर दे रहे हैं."
छत्तीसगढ़ में पीएम आवास पर आरोप प्रत्यारोप (ETV Bharat Chhattisgarh)
विजय शर्मा का भूपेश बघेल पर हमला: भूपेश बघेल ने बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा-" केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को देखकर पीएम आवास की राशि बंद करेगी ? केरल, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश में बंद नहीं किया. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है वहां भी बंद नहीं किया. तो क्या सिर्फ छत्तीसगढ़ में बंद करेगी ? बहाने नहीं चलेंगे. गरीबों का आवास लूटा है आपने. ये हम नहीं कह रहे हैं, ये उनके मंत्रिमंडल के मंत्री ने भी कहा है. उनका पत्र आज भी मेरे पास है, जिसमें उन्होंने कहा कि-"मैं बार बार मुख्यमंत्री जी को बोलता रहा लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी."6 लाख 99 हजार लोगों की आह लगेगी अगर और झूठ बोलेंगे तो."
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के सवालों पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि विष्णुदेव साय के सरकार में कानून का राज होगा ना किसी महिला या पुरुष का नहीं.