गौरेला पेंड्रा मरवाही:पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल रविवार को पेंड्रा पहुंचे. बघेल ने कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते के घर जाकर उनकी माता को श्रद्धांजलि अर्पित की. बघेल ने कहा कि ''बलौदाबाजार की घटना कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बलौदाबाजार में षडयंत्र हुआ है. पूरी घटना से ये साफ हो गया है कि सरकार नाम की कोई चीज वहां नहीं थी. स्थिति बेकाबू हो गई. अब पुलिस टीम लोगों को गिरफ्तार कर रही है.''
''बेकसूर लोगों को पकड़ा जा रहा है'': भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि'' आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में बेकसूर लोगों को पकड़ा जा रहा है. जिन लोगों ने कोई अपराध नहीं किया उनपर मामला दर्ज किया जा रहा है. कई लोग तो ऐसे भी पकड़े गए हैं जो उस वक्त मौके पर नहीं थे.''