चंडीगढ़/दिल्ली: महिला पहलवान विनेश फोगाट के मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी की घोषणा के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह का हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है. नायाब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हरियाणा सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए लिखा था कि विनेश फोगाट को वे सभी सुविधाएं मिलेगी जो ओलम्पिक में रजत पदक प्राप्त विजेता खिलाड़ी को मिलता है.
..तो राज्यसभा भेज देता: दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि " हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली है अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते, ताकि देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता".
हुड्डा की हरियाणा सरकार से मांग: भूपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल विजेता नहीं बल्कि गोल्ड मेडल विजेता वाली सुविधाएं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि "विनेश फोगाट की कोई गलती नहीं थी और वह गोल्ड जीतने वाली पहलवान है. उसके साथ ज्यादती हुई है. वह पक्का गोल्ड मेडल जीतने वाली थी उसमें उतना हौसला था. उसका हौसला बढ़ाने के लिए गोल्ड मेडल विजेता वाली सुविधा मिलनी चाहिए".