मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गिफ्ट या धमाका!, क्या है इन लाखों पोस्टकार्ड में जो मुख्यमंत्री को सौंपेगी यूथ कांग्रेस - Bhopal Youth Congress Postcard - BHOPAL YOUTH CONGRESS POSTCARD

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस शुक्रवार को सीएम मोहन यादव को करीब 5 लाख पोस्टकार्ड सौंपेगी. इस पोस्टकार्ड को प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और अन्य लोगों से भरवाया गया है. जिसमें सरकार के किए गए वादों को लेकर सवाल पूछे गए हैं और कई मुद्दों को उठाया गया है.

BHOPAL YOUTH CONGRESS POSTCARD
यूथ कांग्रेस सीएम को सौंपेगी लाखों पोस्टकार्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 6:11 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस शुक्रवार को रैली के रूप में मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगे. इस रैली के माध्यम से सीएम मोहन यादव को करीब 5 लाख पोस्टकार्ड सौंपने की तैयारी है. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कांग्रेस कार्यालय में कहा कि "ये पोस्टकार्ड युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर के युवाओं, महिलाओं और आम लोगों से भरवाए हैं. इसमें उनके हस्ताक्षर किए गए हैं. इस कार्ड में सरकार के उन 5 वादों का जिक्र है, जिसका सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था. लेकिन सरकार में आने के बाद इन वादों को भूल गई है."

सीएम को युवाओं का पोस्टकार्ड (ETV Bharat)

कार्ड के जरिए इन मुद्दों को उठाया

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के मुताबिक इस कार्ड में जनता से जुड़े 5 मुद्दे हैं. इस कार्ड के जरिए सरकार से पूछा गया है कि आखिर प्रदेश के युवाओं को ढाई लाख नौकरियां कब मिलेंगी. सरकार ने चुनावों में युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज तक युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकी. सरकार से कांग्रेस पूछेगी कि प्रदेश की बहनों को 1.3 करोड़ आवास आखिर सरकार कब देगी. सरकार भर्तियों के दौरान आवेदन पत्र में लगने वाली फीस कब माफ करेगी. वहीं, नर्सिंग घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तार कब होगी. इसके अलावा किसानों को एमएसपी का लाभ कब मिल पाएगा.

'फ्री बीज से युवाओं को नुकसान'

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि "सरकार सिर्फ चुनावों के दौरान सपना दिखाती है और इन सपनों को बेचा जाता है, लेकिन इन्हें कभी पूरा नहीं किया जाता. सरकार प्रदेश में फ्री बीज बांट कर प्रदेश के युवाओं का नुकसान कर रही है. प्रदेश सरकार के पास कोई पॉलिसी नहीं है. सरकार की आगे की दिशा क्या होगी, इसका कोई ब्लूप्रिंट नहीं है. सरकार सिर्फ कर्ज लेकर फ्री बीज स्कीम चला रही है. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश में मध्य प्रदेश इकलौता राज्य होगा, जहां सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं. नर्सिंग की जांच के नाम पर सरकार परीक्षाएं नहीं करा रही है. 4 साल से इसकी परीक्षाएं नहीं हुई."

ये भी पढ़ें:

वायनाड में बाढ़ पीड़ितों के लिए क्राउड फंड जुटाएगी युवा कांग्रेस, बेघर को मिलेगा घर, क्यूआर कोड जारी

रीवा में युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, पुलिस ने वाटर कैनन से खदेड़ा, नर्सिंग घोटाले सहित कई मुद्दों पर था प्रोटेस्ट

'सरकार के मंत्रियों को लेकर जल्द खुलासे होंगे'

युवा कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा कि नर्सिंग घोटाले के बाद कांग्रेस जल्द ही प्रदेश सरकार के दूसरे मंत्रियों के खिलाफ भी खुलासे करेगी. प्रदेश में महिला अपराध को लेकर युवा कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया और सरकार से मांग की है कि प्रदेश सरकार सभी बसों में सखी सुरक्षा अभियान चालू करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details