मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती को साथ ले गया युवक, "धर्म परिवर्तन कराया, कलमा पढ़वाने लगा" - Bhopal youth absconding girl - BHOPAL YOUTH ABSCONDING GIRL

भोपाल में एक युवक अपनी प्रेमिका को फुसलाकर ले गया. दोनों केरल में रहने लगे. आरोप है कि युवती का धर्म परिवर्तन कराया गया. पुलिस ने दोनों को केरल से बरामद कर लिया. युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Bhopal youth absconding girl
शादी का झांसा देकर युवती को साथ ले गया युवक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 6:33 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है. भोपाल की रहने वाली एक युवती के परिजनों ने युवक पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने भोपाल के अवधपुरी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है "उनकी बेटी को धर्म विशेष का युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया और फिर उससे जबरन कलमा पढ़वाने लगा." पुलिस ने धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

युवक व युवती के बीच प्रेम प्रसंग

अवधपुरी थाना प्रभारी रोशन लाल भारती ने बताया "गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाला बादशाह नाम का युवक और युवती दोनों पहले अन्ना नगर में पड़ोसी थे. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई फिर दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों के बीच इश्क हो गया. कुछ दिनों बाद युवती दूसरी जगह अपने परिजनों के साथ शिफ्ट हो गई. लड़का उससे मिलने वहां जाता रहता था. एक दिन दोनों ने भागने का प्लान बनाया और वे घर से भाग गए. लड़की उसके साथ केरल चली गई."

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में नाबालिग से रेप व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले को आजीवन कारावास

परवीन बनी 'पल्लवी' तो इरफान हो गए 'ईश्वर', MP में 7 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदुगी

युवती के घर से गायब होने के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शरू की और युवक बादशाह को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया. युवती के घरवालों का आरोप है "बादशाह उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया और उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया. आरोपी जबरन उससे कलमा भी पढ़वाता था." फिलहाल युवती की गौरवी में काउंसलिंग की जा रही है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details