मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीर्थ स्थलों के दर्शन का सुनहरा मौका, फुल फैसिलिटी के साथ चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें ये डेट - Bhopal Tourist Trains - BHOPAL TOURIST TRAINS

रेल मंत्रालय ने देश के कई भागों से भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. मुंबई से चलने वाली मानसखंड एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी. यात्री इन स्टेशनों पर सवार हो सकते हैं और उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन कर सकते हैं.

BHOPAL TOURIST TRAINS
तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 8:59 PM IST

भोपाल: रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के 'देखो अपना देश' और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत पर्यटन को बढ़ावा देना है. भारतीय रेल की इन थीम आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने के लिए की गई है.

उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों को करेगी कवर

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. ये देवभूमि उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थानों को कवर करते हुए चलेगी. यह ट्रेन 3 अक्टूबर 2024 को मुंबई शहर से 'बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस' के नाम से रवाना होगी.

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा केंट और निज़ामुद्दीन रेल्वे स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इन स्टेशनों पर यात्री ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. बता दें कि 10 रातों और 11 दिनों की इस यात्रा में ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, और बद्रीनाथ के धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को 56 हजार 325 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) और 59 हजार 730 प्रति व्यक्ति (डीलक्स श्रेणी) का खर्च उठाना होगा.

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

आई.आर.सी.टी.सी. इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है. इसके साथ ही पहली बार केदारनाथ यात्रा के लिए कन्फर्म हेलीकाप्टर टिकट को भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:

5000 मीटर की ऊंचाई पर बना है यह रेलवे स्टेशन, 'आसमान' में दौड़ती है ट्रेन, यात्रियों को दिया जाता है ऑक्सीजन मास्क

पितृपक्ष में गया के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन, मध्य प्रदेश के 9 शहरों से मिलेगी सीधी ट्रेन, यह है टाइम टेबल

अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क

इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट के माध्यम से भी करा सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी इन फोन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.

भोपाल- 8287931725, 9321901861, 9321901862

इंदौर- 8287931723, 9321901865, 9321901866, 8287931624

जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 7021091459

ABOUT THE AUTHOR

...view details