भोपाल: बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ के एक बार फिर बीजेपी में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं. यह खबरें तब शुरू हुईं जब कमलनाथ का बुधनी और विजयपुर सीट पर चुनाव प्रचार का प्रोग्राम बदल गया. वहीं उनके भरोसे पार्टी में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी वापस बीजेपी में शामिल हो गए. इधर कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि "मैं जीवन भर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा, जो इस तरह की खबरें चला रहे हैं, उन्हें इसके लिए मांफी मांगनी चाहिए."
कमलनाथ छोड़ेंगे हाथ का साथ? दीपक जोशी की वापसी के बाद ट्वीट कर कही ये बात - SPECULATION KAMAL NATH JOIN BJP
सोशल मीडिया पर कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों का बाजार गर्म है. इसे लेकर कमलनाथ ने ट्वीट कर सफाई दी है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 10, 2024, 7:45 PM IST
|Updated : Nov 10, 2024, 7:50 PM IST
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो. विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में हुए बदलाव के बाद कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. कमलनाथ ने भी इसको लेकर सीधे तौर से इंकार नहीं किया था. दिल्ली में मीडिया से चर्चा के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं. ऐसा कुछ होता है तो मैं आपको सूचित करूंगा.
- छिंदवाड़ा में होगा 'खेला', प्रचार छोड़ दिल्ली पहुंचे नकुल नाथ, बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें
- कमलनाथ को लगा तगड़ा झटका, सबसे नजदीकी पूर्व मंत्री ने छोड़ा हाथ, कांग्रेस से दिया इस्तीफा
कमलनाथ ने किया ट्वीट
लोकसभा चुनाव में अपना गढ़ गवां चुके कमलनाथ के एक बार फिर बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे थे हालांकि कमलनाथ ने इसका खंडन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि "मैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूं और मीडिया के साथियों से भी अपेक्षा रखता हूं कि वे सत्य का ही प्रसारित करें. एक चैनल की सोशल मीडिया साइट पर असत्य और भ्रामक खबर चलाई गई है. मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा. जो इस तरह की खबरें चला रहे हैं, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए."