भोपाल :मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने रायसेन जिले में ओवरलोडेड डंपरों को रोककर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने डंपर जब्त कर लिए. वहीं, खजिन विभाग ने जांच के बाद दोनों डंपरों में नियमों के मुताबिक ही खनिज भरा होने की बात कही. दरअसल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल बरेली से भोपाल लौट रहे थे. उन्होंने बाड़ी के हरसिली टोल प्लाजा के पास रेत से भरे दो डंपरों को रुकवा लिया. मंत्री ने इन दोनों डंपर को ओवरलोडेड बताया.
मध्यप्रदेश में 'रेत का खेल'! खनिज विभाग ने मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को भी दिखा दिया आईना - BHOPAL RAISEN SAND MAFIA
मध्यप्रदेश भी अजब गजब है. एक मंत्री ने ओवरलोडेड बताकर जिन डंपरों को जब्त कराया, उन्हें खनिज विभाग ने क्लीनचिट दे दी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 18, 2024, 2:11 PM IST
मंत्री ने डंपरों के दस्तावेज चेक किए. इसके बाद दोनों डंपरों का वजन चेक कराया गया. इसमें पाया गया कि दोनों डंपरों में क्षमता से ज्यादा रेत भरी हुई है. मंत्री ने मौके पर ही बाड़ी पुलिस को बुलाया और दोनों डंपरों को जब्त करवा दिया. मंत्री के मुताबक डंपर को 15 क्यूबिक मीटर रेत ले जाने की अनुमति है, लेकिन ठेकेदार ने लिखित में कागज भेजा कि 24 क्यूबिक मीटर रेत भेजी गई. मंत्री ने कहा कि ओवरलोडेड डंपरों से ही प्रदेश की सड़कें खराब हो रही हैं.
- रेत माफिया ने नायब तहसीलदार को मारी टक्कर, फोन कर कहा-आंइदा पीछा किया तो ट्रैक्टर चढ़ा ऑन द स्पॉट मरवा देंगे
- सिंगरौली में रेत माफिया पर किसान की हत्या का आरोप, मोहन यादव सरकार पर कांग्रेस हमलावर
खनिज विभाग ने डंपरों में भरी रेत को सही पाया
इसके बाद खनिज विभाग द्वारा बाड़ी थाने को भेजे गए पत्र से हड़कंप मच गया. रायसेन जिला खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक के इस पत्र में लिखा गया "थाने में खड़े रेत से भरे दोनों डंपरों का भौतिक सत्यापित किया गया. एक डंपर में 18 घन की ईटीपी और दूसरे डंपर में 24 घन मीटर की ईटीपी जारी होना पाया गया है. इसका सत्यापन विभाग के पोर्टल से किया गया है. ईटीपी के अनुसार इन डंपरों पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्रवाई शेष नहीं है." इस मामले में रायसेन जिले की खनिज प्रभारी अधिकारी अर्चना ताम्रकार से कई बार मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.