मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के पहले मिलेगा कर्मचारियों को 25 हजार तक का लाभ!, बकाया है 9 माह का एरियर - MP GOVT EMPLOYEES ARREARS BENEFIT

वित्त विभाग के आदेशानुसार प्रदेश के कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दिसंबर में दी जानी थी. अब कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है.

MP GOVT EMPLOYEES ARREARS BENEFIT
नए साल के पहले कर्मचारियों को मिलने वाली एरियर की पहली किस्त पर संशय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 5:10 PM IST

भोपाल:धरना प्रदर्शन के बाद प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों को राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते का लाभ तो दिया, लेकिन प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को दिसंबर माह में मिलने वाली एरियर की राशि का भुगतान नहीं किया गया. इससे कर्मचारियों का नए साल का उत्साह फीका पड़ गया है. कर्मचारी संगठनों ने अब मोहन सरकार से 31 दिसंबर से पहले कर्मचारियों के खातों में एरियर की राशि का भुगतान करने की मांग की है. कर्मचारी संगठनों के मुताबिक एरियर के भुगतान के लिए अभी तक कोषालय की साइट ही लॉग इन नहीं हुई है. एरियर की राशि का भुगतान न होने से कर्मचारियों को 2480 से 25000 तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

साइट ही नहीं खुली, कैसे करें एप्लाई

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि " वित्त विभाग ने 28 अक्टूबर को आदेश जारी कर कहा था कि जनवरी 2024 से सितंबर तक का 9 माह का एरियर 4 माह में दिया जाएगा. इस एरियर की पहली किस्त दिसंबर माह में दी जानी थी लेकिन इसकी राशि अभी तक जारी नहीं की गई. कोषालय की साइट ही अब तक नहीं खोली गई, इसकी वजह से कर्मचारी एरियर के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. यह एक गंभीर लापरवाही है और इसकी जांच होनी चाहिए. निर्धारित माह में एरियर की राशि का भुगतान न होना दुख की बात है. इसी तरह पिछली बार भी हुआ था. पिछली बार भी जुलाई माह में मिलने वाली प्रथम किश्त का भुगतान नहीं किया गया था."

एरियर का भुगतान न होने से कितना नुकसान

एरियर की पहली किश्त का भुगतान न होने से कर्मचारियों को 2480 रुपए से लेकर 25 हजार तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

  • चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2480 से 3500 रुपए तक का एरियर का लाभ पहली किश्त में मिलना है.
  • तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3120 से 5500 रुपए तक का एरियर का लाभ पहली किश्त में मिलना है.
  • द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 8976 से 13000 रुपए तक का एरियर का लाभ मिलना है.
  • प्रथम श्रेणी के अधिकारियों को 19696 से 25000 रुपए तक का लाभ पहली किश्त में मिलेगा.

दिसंबर में मिलनी थी एरियर की पहली किश्त

राज्य सरकार ने 28 अक्टूबर 2024 को प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी. इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो गया था. राज्य सरकार ने इस महंगाई भत्ते का लाभ 1जनवरी 2024 से दिया था और आदेश जारी कर कहा था कि 1 जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक की एरियर राशि का भुगतान चार किस्तों में किया जाएगा. इसकी पहली किश्त दिसंबर माह में दी जानी थी, जो अभी तक नहीं मिली है. बाकी एरियर का भुगतान जनवरी, फरवरी और मार्च माह में किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details