हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह और हरियाणवी सिंगर मनकीरत औलख का गाना Defender रिलीज, 14 दिन में 15M Views - Akshara Singh Haryanvi Song - AKSHARA SINGH HARYANVI SONG

Akshara Singh Haryanvi Song: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने आ गई है. अक्षरा सिंह और हरियाणवी सिंगर मनकीरत औलख का नया गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने ने रिलीज होते ही YouTube पर धमाल मचा दिया है.

Akshara Singh Haryanvi Song
Defender by Mankirt Aulakh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 9:16 PM IST

चंडीगढ़:भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट हीरोइन अक्षरा सिंह अब हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कहर बरपाने आ चुकी हैं. अक्षरा सिंह और हरियाणा के मशहूर सिंगर मनकीरत औलख का गाना डिफेंडर रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही ये गाना जबरदस्त सुपरहिट हो चुका है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

हरियाणवी गाना डिफेंडर (Defender by Mankirt Aulakh) करीब दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ है. यूट्यूब पर रिलीज होते ही ये गाना ट्रेंड करने लगा. अब तक 14 दिन में 15 मिलियन Views इस गाने को मिल चुके हैं. भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह, मनकीरत औलख और रेणुका पंवार जैसे सुपरहिट अदाकारों ने मिलकर इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं. गाने में मनकीरत औलख अपने चिरपरिचित स्वैग में नजर आ रहे हैं.

डिफेंडर गाने में आवाज दी है मनकीरत औलख और हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार ने. मनकीरत औलख का 'डिफेंडर' गाना एक शानदार हरियाणवी पॉप ट्रैक है. इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर हीरोइन अक्षरा सिंह हैं, यह गाना अपनी आकर्षक बीट्स और एनर्जेटिक लय से सुनने वाले को दीवाना बना देता है. '52 गज का दामन' समेत कई पॉपुलर गाने गा चुकी रेणुका पंवार ने अपनी जादुई आवाज से इस गाने में समां बांध दिया है.

मनकीरत औलख (Mankirat Aulakh) हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रहने वाले हैं. हरियाणवी के साथ-साथ वो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी बेहद लोकप्रिय हैं. वो अपने पहले गाने 'काका जी' से ही सुपरहिट हो चुके हैं. पहले ही गाने की लोकप्रियता ने मनकीरत औलख को सुर्खियों में ला दिया और फिर उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाये. उनके Gangland, Kaka Ji, Daang, Jatt Da Blood, judge, College, Khayal और 8 Raflaan जैसे गाने अब तक धमाल मचा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मातृभाषा मलयालम, लेकिन बन गया ठेठ हरियाणवी सिंगर, 'धाकड़' से लेकर गाए 'तमंचे पे डिस्को' जैसे मशहूर गाने
ये भी पढ़ें- हरियाणा का वो इकलौता सिंगर जिसने बॉलीवुड में मचा दी 'चुल', बादशाह से लेकर रणदीप हुड्डा तक हैं दीवाने
ये भी पढ़ें- Ajay Hooda के इस गाने ने Youtube पर तोड़ दिये सारे रिकॉर्ड, देश की आधी आबादी से ज्यादा Views, आपने देखा?
Last Updated : Apr 19, 2024, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details