भोजपुर:बिहार के भोजपुर में बच्चा चोर गैंगकाफी एक्टिव है.आपके घर में भी अगर छोटे मासूम बच्चे हैं तो आप भी सावधान हो जाइए क्योंकि अगर आपकी थोड़ी सी भी सतर्कता में चुक हुई तो आपके लाडले बच्चे की चोरी हो सकती है. भोजपुर में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के पकड़े जाने के बाद कुछ ऐसा ही खुलासा हुआ है. आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी हुई एक बच्ची और एक 1 साल पहले चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद किया है.
ऐसे करता था गिरोह बच्चों की चोरी:मामले में जांच कर रही पुलिस को बच्चा चोर गिरोह का सुराग मिला और उसके चंगुल में फंसे दो मासूम बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया. जबकि पुलिस ने इस दौरान बच्चों को चोरी करने वाले गिरोह में शामिल शातिर तीन महिला समेत कुल पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बहला फुसलाकर अगवा कर लेते हैं. इसके बाद उन बच्चों को निसंतान लोगों को अपना बच्चा बताकर और गरीब होने का हवाला देकर लाखों रुपये में बेच देते हैं.
घर बाहर से गायब हुई बच्ची:ताजामामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जागा का है. जहां 6 मार्च को घर के बाहर खेल रही अंतिम पांडेय उर्फ विष्णु की चार वर्षीय बेटी अर्पिता अचानक गायब हो गई. बच्ची को उसके माता-पिता और मोहल्ले को लोग आसपास ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद पीड़ित पिता के ने 7 मार्च को जगदीशपुर थाना में बच्ची के गुमशुदा होने का केस दर्ज कराया गया. इसके बाद जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र ने इस केस को गंभीरता से लेकर खुद से गठित टीम का नेतृत्व करते हुए गायब बच्ची की सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश शुरू कर दी.
पास के मोहल्ले की निकली बच्चा चोर:जांच के दौरान एक महिला बच्ची को लेकर जाते हुए सीसीटीवी में देखी गई. वीडियों फुटेज में नजर आई महिला पास के मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र यादव की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई. पुलिस ने महिला को तत्काल हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ करने लगी. महिला ने बताया की बच्ची को उठाकर वो ले गई थी और शाहपुर थाना के बरिसवन गांव की रहने वाली पंचरत्न देवी को दे दिया है.
लाखों में करते थे बच्चों का सौदा: मामले को लेकर पुलिस के पास पर्याप्त जानकारी थी और बरिसवन गांव पहुंचने वाली थी, उसके पहले ही पंचरत्न देवी पुलिस के दबाव में बच्ची को लेकर खुद थाने आ गई. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद होने की सूचना उसके परिजनों को दी. जिसके बाद अपने घर की लाडली के मिलने पर परिजन खुशी झुम उठें. इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि आरोपी महिला ने बताया की वो और पूजा देवी दोनों मिलकर बच्चा चोरी का काम करते हैं और उसे निसंतान दंपती के हाथों लाखों में बेच देते हैं.