बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में बच्चा चोर गैंग, 4 साल की बच्ची को डेढ़ लाख में बेचा, एक साल बाद मिला, महिला समेत 5 गिरफ्तार - Child Theft In Bhojpur

Child Theft In Bhojpur: भोजपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां एक बच्चा चोर गैंग से पुलिस ने दो बच्चों को बरामद किया है. जिसमें एक बच्चे को इसस गैंग ने 1 साल पहले चोरी किया गया था. ये थोड़ी सी थोड़ी सी भी सतर्कता में चुक पाकर बच्चे को उठा ले जाते थे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 2:38 PM IST

भोजपुर में चोरी हुई बच्ची बरामद

भोजपुर:बिहार के भोजपुर में बच्चा चोर गैंगकाफी एक्टिव है.आपके घर में भी अगर छोटे मासूम बच्चे हैं तो आप भी सावधान हो जाइए क्योंकि अगर आपकी थोड़ी सी भी सतर्कता में चुक हुई तो आपके लाडले बच्चे की चोरी हो सकती है. भोजपुर में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के पकड़े जाने के बाद कुछ ऐसा ही खुलासा हुआ है. आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी हुई एक बच्ची और एक 1 साल पहले चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद किया है.

ऐसे करता था गिरोह बच्चों की चोरी:मामले में जांच कर रही पुलिस को बच्चा चोर गिरोह का सुराग मिला और उसके चंगुल में फंसे दो मासूम बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया. जबकि पुलिस ने इस दौरान बच्चों को चोरी करने वाले गिरोह में शामिल शातिर तीन महिला समेत कुल पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बहला फुसलाकर अगवा कर लेते हैं. इसके बाद उन बच्चों को निसंतान लोगों को अपना बच्चा बताकर और गरीब होने का हवाला देकर लाखों रुपये में बेच देते हैं.

घर बाहर से गायब हुई बच्ची:ताजामामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जागा का है. जहां 6 मार्च को घर के बाहर खेल रही अंतिम पांडेय उर्फ विष्णु की चार वर्षीय बेटी अर्पिता अचानक गायब हो गई. बच्ची को उसके माता-पिता और मोहल्ले को लोग आसपास ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद पीड़ित पिता के ने 7 मार्च को जगदीशपुर थाना में बच्ची के गुमशुदा होने का केस दर्ज कराया गया. इसके बाद जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र ने इस केस को गंभीरता से लेकर खुद से गठित टीम का नेतृत्व करते हुए गायब बच्ची की सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश शुरू कर दी.

पास के मोहल्ले की निकली बच्चा चोर:जांच के दौरान एक महिला बच्ची को लेकर जाते हुए सीसीटीवी में देखी गई. वीडियों फुटेज में नजर आई महिला पास के मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र यादव की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई. पुलिस ने महिला को तत्काल हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ करने लगी. महिला ने बताया की बच्ची को उठाकर वो ले गई थी और शाहपुर थाना के बरिसवन गांव की रहने वाली पंचरत्न देवी को दे दिया है.

लाखों में करते थे बच्चों का सौदा: मामले को लेकर पुलिस के पास पर्याप्त जानकारी थी और बरिसवन गांव पहुंचने वाली थी, उसके पहले ही पंचरत्न देवी पुलिस के दबाव में बच्ची को लेकर खुद थाने आ गई. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद होने की सूचना उसके परिजनों को दी. जिसके बाद अपने घर की लाडली के मिलने पर परिजन खुशी झुम उठें. इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि आरोपी महिला ने बताया की वो और पूजा देवी दोनों मिलकर बच्चा चोरी का काम करते हैं और उसे निसंतान दंपती के हाथों लाखों में बेच देते हैं.

गरीबी का हवाला देकर बेचते थे बच्चा:आरोपी महिला ने बताया कि वो निसंतान दंपती को अपनी गरीबी का हवाला देकर कहते हैं थे कि उनकी पांच बेटी है और वो बेटी का भार उठाने में सक्षम नही है और बड़ी बेटी की शादी करनी है. वो चोरी किए बच्चे को अपना बताकर डेढ़ लाख रुपये में बेच देती थी. इस मामले में बच्ची के चाचा अनुराग पांडे ने कहा कि वो लोग काफी खुश हैं कि उनकी बच्ची सकुशल घर आ गई है.

"हम लोग पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमारी बच्ची को बरामद करने में काफी सहयोग दिया. हम सभी काफी खुश हैं कि हमारी बच्ची घर आ गई है. पास के ही मोहल्ले की महिला बच्ची को घर के बाहर से उठाकर ले गई थी."-अनुराग पांडे, बच्ची के चाचा

1 साल पहले चोरी हुआ बच्चा बरामद:वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र ने बताया कि पुलिस ने बच्ची की तालाश में बिहार और यूपी के ठिकानों पर छापेमारी कर महज 48 घंटे के अंदर उसे बरामद कर लिया. साथ ही इस गिरोह में शामिल तीन महिला समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूजा देवी इस बच्चा चोर गिरोह की मास्टरमाइंड है. इसके द्वारा बिहिया थाना क्षेत्र से 11 महीने पहले एक बच्चा चोरी किया गया था. पूछताछ के दौरान उस बच्चे की जानकारी भी प्राप्त हुई और उसे भी बरामद कर उसके परिवार को सौप दिया गया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने में जुटी हुई है.

"जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जागा के निवासी अंतिम पांडेय की पुत्री अर्पिता पांडेय 6 मार्च की शाम में अचानक घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर संदेह के आधार पर पूछताछ की गई, जिससे मामले का खुलासा हुआ."-चंद्र प्रकाश,एसडीपीओ जगदीशपुर

पढ़ें:Bhojpur News: चोरों ने घर में सो रहे बच्चे को उठाया, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Last Updated : Mar 11, 2024, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details