भिवानी: हरियाणा की भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल और उनके परिवार का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर 25 मई को 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां बीजेपी की तरफ से धर्मबीर सिंह तो कांग्रेस की तरफ से राव दान सिंह चुनावी मैदान में है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे: भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर 2019 के परिणामों की बात करें, तो इस संसदीय क्षेत्र में 6वें चरण के तहत 12 मई को कुल 70.34 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें भाजपा उम्मीदवार धर्मबीर सिंह को 63.56 प्रतिशत मत मिले थे. उन्हें कुल 7 लाख 36 हजार 699 मत प्राप्त हुए थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी को 4 लाख 44 हजार 463 मतों से हराया था. उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की श्रुति चौधरी को 25.21 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. उन्हें कुल 2 लाख 92 हजार 236 मत मिले थे.
लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे: 2014 के लोकसभा चुनाव में धर्मबीर सिंह ने इनेलो उम्मीदवार बहादुर सिंह को हराया था. धर्मबीर सिंह को 404542 वोट मिले थे. जबकि इनेलो उम्मीदवार बहादुर सिंह को 275148 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी 268115 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी.