National

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट का 'रण': जीत की हैट्रिक लगाएंगे धर्मबीर सिंह? या कांग्रेस का खुलेगा खाता? - Bhiwani Mahendragarh Lok Sabha seat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 4, 2024, 6:31 AM IST

Bhiwani Mahendragarh Lok Sabha Seat Result: भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से धर्मबीर सिंह तो कांग्रेस की तरफ से राव दान सिंह चुनावी मैदान में है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

Bhiwani Mahendragarh Lok Sabha seat
Bhiwani Mahendragarh Lok Sabha seat (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा की भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल और उनके परिवार का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर 25 मई को 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां बीजेपी की तरफ से धर्मबीर सिंह तो कांग्रेस की तरफ से राव दान सिंह चुनावी मैदान में है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

उम्मीदवारों की लिस्ट (Etv Bharat)

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे: भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर 2019 के परिणामों की बात करें, तो इस संसदीय क्षेत्र में 6वें चरण के तहत 12 मई को कुल 70.34 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें भाजपा उम्मीदवार धर्मबीर सिंह को 63.56 प्रतिशत मत मिले थे. उन्हें कुल 7 लाख 36 हजार 699 मत प्राप्त हुए थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी को 4 लाख 44 हजार 463 मतों से हराया था. उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की श्रुति चौधरी को 25.21 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. उन्हें कुल 2 लाख 92 हजार 236 मत मिले थे.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे (Etv Bharat)

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे: 2014 के लोकसभा चुनाव में धर्मबीर सिंह ने इनेलो उम्मीदवार बहादुर सिंह को हराया था. धर्मबीर सिंह को 404542 वोट मिले थे. जबकि इनेलो उम्मीदवार बहादुर सिंह को 275148 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी 268115 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी.

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे (Etv Bharat)

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट का दायरा: भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र राजस्थान सीमा से सटा हुआ. इस सीट में तीन जिलों के 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें भिवानी, चरखी दादरी, बाढ़ड़ा, तोशाम, लोहारु, अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल और नांगल चौधरी शामिल हैं. ये एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है. इस संसदीय क्षेत्र की साक्षरता 76.45 प्रतिशत है. साल 2008 से पहले भिवानी और महेंद्रगढ़ अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र हुआ करते थे. 2008 के परिसीमन के बाद भिवानी महेंद्रगढ़ एक संयुक्त संसदीय क्षेत्र है.

ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल को हुड्डा ने नकारा, कहा- '4 जून का इंतजार, ज्यादा चौंकाने वाले होंगे चुनावी नतीजे' - Bhupinder Hooda on exit poll

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 90 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती, चुनाव आयोग ने जारी किए ये सख्त निर्देश - Haryana Lok Sabha Election Results

ABOUT THE AUTHOR

...view details