भिवानी: हरियाणा के भिवानी की अंबेडकर कॉलोनी की बस्ती में एक मकान में करीब एक दर्जन लोगों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. इस दौरान दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए. गौरतलब है कि 5 साल से लव मैरिज के कारण चली आ रही आपसी रंजिश के मामले में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
भिवानी में तोड़फोड़: हमले में घायल लड़के पक्ष के पीड़िता ने कहा कि "मेरे बेटे आनंद ने समसपुर निवासी लड़की से लव मैरिज की थी. उसके बाद पिछले वर्ष दोनों में तलाक हो गया था. तलाक के बाद लड़की के परिवार ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी. अभी कुछ दिन बाद उसकी शादी है, लेकिन उससे पहले ही जिस लड़के से उसने तलाक लिया था, वह उस लड़के के साथ फिर से भाग गई, जिसके कारण लड़की के परिजनों ने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर उनके घर में तोड़फोड़ की और घर में रखे नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और घर में रखा लाखों का सामान तोड़कर तबाह कर दिया."
इतना ही नहीं उन पर हमलावरों ने जानलेवा हमला भी किया है और जान से मारने की धमकी देकर गए हैं, जिसके चलते काफी लड़के के परिजन परेशान हैं. लड़के पक्ष वालों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि 10 से अधिक लोग यहां बस्ती में जान से मारने की धमकी की आवाज देते हुए घर में घुस गए और घर में लाखों का सामान तोड़फोड़ कर दिया. उन्होंने कहा कि यहां बस्ती में काफी दहशत बनी हुई है. कहीं फिर से आकर बस्ती में हमलावर फिर से हमला न कर दें. स्थानीय लोगों ने कहा कि पथराव से आसपास में भी काफी नुकसान हुआ है. इसलिए इस मामले में पुलिस सख्त कदम उठाए और यहां बस्ती में शांति बहाल करे. दोनों पक्ष दादरी जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं.