भिवानी:हरियाणा की छोरियां हर प्रतियोगिताओं में सबसे आगे रहती हैं. प्रदेश की बेटियों ने प्रतिस्पर्धा के बल पर हर क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है. अब भिवानी की दीया शर्मा ने सब जूनियर ऑल इंडिया मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में बेस्ट बॉक्सर का अवार्ड जीतकर मिनी क्यूबा भिवानी का नाम रोशन किया है. मुक्केबाजी का गढ़ कहे जाने वाले भिवानी की बेटी ने दिल्ली की मुक्केबाज खिलाड़ी को 5-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीतकर अवॉर्ड जीता है. खास बात यह है कि दीया शर्मा भिवानी की पहली मुक्केबाज है, जिन्होंने बेस्ट बॉक्सर का खिताब हासिल किया है.
'आगे भी गोल्ड जीतना है लक्ष्य': बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीतने वाली दीया शर्मा ने कहा कि वो हमेशा देसी खाने को ही तवज्जो देती हैं. जिसके चलते वे यह उपलब्धि हासिल कर पाई हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां उनके लिए काफी अच्छा खाना बनाती है और उनके खाने का खास ख्याल रखती हैं. दीया ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच संजय को दिया. दीया का कहना है कि वे भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह से प्रदर्शन करेंगी और देश के लिए गोल्ड दिलाती रहेंगी. ताकि उनकी इस प्रतिभा से देश का नाम और ऊंचा कर सके.
गोल्ड मेडलिस्ट का जोरदार स्वागत:बेस्ट बॉक्सर बनकर भिवानी लौटीं दीया शर्मा का खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि दीया शर्मा होनहार खिलाड़ी है. जिसने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीता.