मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में रेत माफियाओं का कहर, अवैध रेत से भरी ट्रॉली पलटने से दबी दो बच्चियां, एक की मौत - illegal sand mining in bhind

चंबल में बंदूक की गोली ही नहीं रेत भी जानलेवा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि रेत माफिया रेत का परिवान करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस कार्रवाई पर अड़ी है और इन दोनों की लड़ाई में एक 8 साल की मासूम जिंदगी खत्म हो गई. ये दिल दहला देने वाली घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के सीता नगर में घटित हुई है.

girl crushed to death by trolley
ट्रॉली पलटने से बच्ची की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 7:08 AM IST

ट्रॉली पलटने से बच्ची की मौत

भिंड। जिले में रेत माफिया अवैध खनन और परिवहन से बाज नहीं आ रहे हैं और उनकी इस मनमानी का खामियाजा अब लोगों को जान देकर चुकाना पड़ रहा है. भिंड शहर में रेत से भारी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से उसमें दबकर 8 साल की मासूम स्कूली छात्र की मौत हो गई है और एक अन्य बच्ची भी घायल हो गई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. Illegal Sand Mining in Bhind

सीतनगर में चलता है रेत का अवैध कारोबार

हादसे में शिकार हुई बच्ची के परिजनों का कहना है कि, उनके इलाक़े में लगातार रेत का अवैध कारोबार हो रहा है. आज भी ये खबर लगी कि कलेक्टर की चेकिंग आरही है ऐसे में रेत से भरा एक ट्रैक्टर मौके से भागा जिसके पीछे पुलिस लगी थी.

ट्रॉली पलटने से दबी दो स्कूली छात्राएँ

जैसे ही ट्रैक्टर नाले की तरफ मुड़ा तो वहां दो बच्चियां इक्ष्व राजावत और वैष्णवी गोस्वामी खड़ी हुई थी. अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे रेत की ट्रॉली के नीचे दोनों बच्चियां दब गई. आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने तुरंत बच्चियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल लेकर भागे. घायल बच्चियों में एक बच्ची जिसका नाम वैष्णवी गोस्वामी है उसे जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी बच्ची इच्छा राजावत मामूली घायल है जिसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

शार्प टर्न की वजह से हादसे की आशंका

वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद भिंड एएसपी, एसपी और कलेक्टर भी पीड़ित परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और मुलाकात कर उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मामले में एएसपी संजीव पाठक का कहना है कि ''जिस जगह हादसा हुआ उस जगह शार्प टर्न था जिस समय ट्रैक्टर वहां से गुजर रहा था उसी समय बच्चियां वहां से निकल रही थी. उस मोड़ पर टर्न करते समय ट्रैक्टर पलट गया जिसकी वजह से वहां बनी एक दीवार भी गिरी और बच्चियां ट्रैक्टर में दब गई थीं.''

Also Read:

Bhind Sand Mafia: सिंध का 'सीना' छलनी कर रहे थे माफिया, देर रात नदी किनारे कलेक्टर ने मारा छापा, 3 पोकलेन मशीन समेत ट्रैक्टर पकड़ा

दिन के उजाले में सजती हैं रेत की अवैध मंडियां,अफसर रात में अवैध वाहन पकड़ने चलाते हैं मुहिम

शहडोल में रेत माफिया ने जिसे कुचला वो फौज की नौकरी से रिटायर होने के बाद बने थे पटवारी

जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन

एएसपी संजीव पाठक ने कहा कि ''मृत बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया गया है. वहीं इस पूरी घटना को लेकर पुलिस जाँच कर रही है साथ ही फरार ट्रैक्टर चालक के साथ ही ट्रैक्टर मालिक की भी पतासाजी की जा रही है. जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details