हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आदमपुर में खंडित की गई अंबेडकर की प्रतिमा, भीम आर्मी ने प्रशासन को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम - AMBEDKAR STATUE VANDALIZED

आदमपुर के कालीरामन गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने का मामला सामने आया है.

AMBEDKAR STATUE VANDALIZED
अंबेडकर की प्रतिमा खंडित (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 6:51 PM IST

आदमपुर: जिले के कालीरामन गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है. सुबह जब स्थानीय लोगों ने बाबा साहेब की खंडित प्रतिमा को देखा तो हंगामा खड़ा हो गया. मौके पर जुटे स्थानीय नेता और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर दोषियों को पांच दिन के भीतर नहीं पकड़ा गया तो भीम आर्मी एसपी ऑफिस का घेराव करेगी.

घटना की सूचना पर भीम आर्मी हिसार नेता एडवोकेट संतलाल अंबेडकर अपनी टीम के साथ गांव कालीरावण में पहुंचे, और विखंडित स्टैच्यू को देख कर हिसार प्रशासन को चेतावनी दे डाली. उन्होंने प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है. इस बीच भीम आर्मी नेता जयवीर गोदारा ने कहाा कि बाबा साहेब के स्टैच्यू को खंडित करने वाले को हम बख्शेंगे नहीं. जिन्होंने प्रतिमा खंडित की है, उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

SHO बोले- जल्द दोषी पकड़े जाएंगे : इस मौके पर एसएचओ रिशाल भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज की. आसपास की डीवीआर को पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अंबेडकर भवन की हाइट बढ़ाई जाएगी :इस मौके पर एडवोकेट संतलाल अंबेडकर ने कहा कि हम आंदोलन जारी रखेंगे और हिसार पुलिस को दोषियों को ढूंढने के लिए पांच दिन का समय दिया जाता है. उन्होंने अंबेडकर सभा के प्रधान और समस्त टीम के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि भीम आर्मी टीम तन मन धन से ग्रामवासियों के साथ है. इस बीच सरपंच रवि सिवाच ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 10 दिन का समय दिया जाये, ताकि अंबेडकर भवन की चार दिवारी को ऊंचा किया जा सके. साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें :"अंबेडकर के नाम पर ढोंग कर रही कांग्रेस", हरियाणा CM बोले - बाबा साहेब ने लिखा था कि कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की

ABOUT THE AUTHOR

...view details