भोजपुर: आरा के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी डॉ.भीम सिंह भवेश अपने समाज सेवा के कार्यों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्हें 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में गणमान्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है.
पीएम मोदी ने किया था जिक्र:भीम सिंह के नाम का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान किया था. पीएम ने 110 वें एपिसोड में भीम सिंह भवेश की विशेष चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि बिहार के भोजपुर में भीम सिंह भवेश ने अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगों के लिए बहुत काम किया है. मुसहर एक अत्यंत वंचित समुदाय है. भवेश ने इस समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर फोकस किया है.
भीम सिंह भवेश क्यों खास?: बता दें कि भीम सिंह भवेश ने अब तक मुसहर जाति के आठ हजार बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया है. यही नहीं एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवाई है. उनके द्वारा स्थापित पुस्तकालय के माध्यम से अब तक सवा सौ से अधिक बच्चे एनएमएमएस (राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति) का लाभ पा रहे हैं. उनके प्रयास से करीब सौ अनाथ बच्चे-बच्चियों को परवरिश का लाभ मिल रहा है.