बिहार

bihar

ETV Bharat / state

26 जनवरी की परेड में शामिल होंगे बिहार के भीम सिंह भवेश, 'मन की बात' में PM मोदी ने किया था जिक्र - BHIM SINGH BHAVESH

बिहार के भीम सिंह भवेश 26 जनवरी की परेड में शामिल होंगे. PM मोदी उनका 'मन की बात' कार्यक्रम में जिक्र कर चुके हैं.

Bhim Singh Bhavesh
बिहार के भीम सिंह भवेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2025, 1:55 PM IST

भोजपुर: आरा के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी डॉ.भीम सिंह भवेश अपने समाज सेवा के कार्यों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्हें 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में गणमान्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है.

पीएम मोदी ने किया था जिक्र:भीम सिंह के नाम का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान किया था. पीएम ने 110 वें एपिसोड में भीम सिंह भवेश की विशेष चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि बिहार के भोजपुर में भीम सिंह भवेश ने अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगों के लिए बहुत काम किया है. मुसहर एक अत्यंत वंचित समुदाय है. भवेश ने इस समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर फोकस किया है.

बिहार के भीम सिंह भवेश (ETV Bharat)

भीम सिंह भवेश क्यों खास?: बता दें कि भीम सिंह भवेश ने अब तक मुसहर जाति के आठ हजार बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया है. यही नहीं एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवाई है. उनके द्वारा स्थापित पुस्तकालय के माध्यम से अब तक सवा सौ से अधिक बच्चे एनएमएमएस (राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति) का लाभ पा रहे हैं. उनके प्रयास से करीब सौ अनाथ बच्चे-बच्चियों को परवरिश का लाभ मिल रहा है.

दिल्ली आने के लिए मिला आमंत्रण पत्र: भीम सिंह भवेश को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए निमत्रंण पत्र मिलने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब दो दशक से दलित समाज के मुसहर जाति के उत्थान के लिए वो काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस काम के लिए मन की बात कार्यक्रम में उनकी तारीफ भी की थी. साथ ही उन्हें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली आने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है.

"दो दशक से दलित समाज के मुसहर जाति के उत्थान के लिए वो काम कर रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे इस काम के लिए मन की बात कार्यक्रम में मेरी तारीफ की थी. साथ ही उन्होंने मुझे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली आने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है, इससे मैं बेहद खुश हूं. अब मैं दोगुने उत्साह के साथ आगे बढूंगा और मुसहर जाति के लिए लगातार काम करता रहूंगा."-डॉ.भीम सिंह भवेश, समाजसेवी

पढ़ें-15 अगस्त और 26 जनवरी, इस दिन जलेबी ही क्यों बांटी जाती है? जानें राष्ट्रीय मिठाई बनने की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details