भीलवाड़ा.गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या परभारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार-2024 की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत भीलवाड़ा के रावला चौक में रहने वाले प्रसिद्ध बहरूपिया कलाकार जानकीलाल को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए भारत सरकार की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाता है. जानकीलाल बहरूपिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं.
जानकीलाल को पद्म पुरस्कार की घोषणा से भीलवाड़ा शहर सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है. जानकी लाल मूलत: भीलवाड़ा शहर की गुलमंडी भौमियो का रावला चौक में रहने वाले हैं. 84 वर्षीय जानकीलाल बहरूपिया कला में माहिर हैं और अपनी बहरूपिया कला से देश-विदेश में जाने जाते हैं. उन्होंने भारत ही नहीं विदेशी मंच पर भी बहरूपिया और 'हनुमानजी' का किरदार निभाया है. जानकीलाल बहरुपिया हमेशा महिला के कपड़े पहनकर और हाथों में चिमटा लेकर लोगों के साथ हंसी मजाक और मनोरंजन करते हैं.