राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VHP-बजरंग दल जोरदार प्रदर्शन, सही कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी - Bhilwara Row - BHILWARA ROW

भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल के बाहर घायल गाय मिलने के बाद जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, इस मामले में पुलिस द्वारा सही कार्रवाई नहीं करने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

VHP Protest
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल का प्रदर्शन (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 9:25 PM IST

ओमप्रकाश लगा, जिला मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक धर्म स्थल के बाहर घायल गोवंश मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके बाद भी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शुक्रवार को फिर मोर्चा खोल दिया. शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर एकत्रित होकर मोबाइल टॉर्च जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हिंदू संगठनों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया.

बता दें कि इस घटना के तुरंत बाद संत समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व जनप्रतिनिधियों ने धरना देकर विरोध जताया था. वहीं, विगत सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भीलवाड़ा के बाजार बंद करवा कर इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने सहित सख्त कार्रवाई की मांग की थी. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व पुलिस आमने-सामने हो गए, जिनको खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था.

पढ़ें :भीलवाड़ा बवाल : बाजार बंद करवाया और जमकर की नारेबाजी, पुलिस ने भांजी लाठियां, 8 संदिग्धों को किया राउंडअप - Bhilwara Row

वहीं, भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को इस मामले में भीलवाड़ा शहर के हुसैन कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय बबलू शाह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई है, उस पर हिंदू संगठनों ने असंतोष जताते हुए शुक्रवार को पुन: शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया.

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि आज हिंदू समाज द्वारा भीलवाड़ा के सूचना केंद्र चौराहे पर आक्रोश प्रदर्शन किया गया. 25 अगस्त को घायल गोवंश मामले के विरोध में संत समाज व हिंदू जनमानस शांतिपूर्ण विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरा था, लेकिन हिंदू समाज पर इस कृत्य के बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, वह गलत है. वहीं, जिला मंत्री ने भीलवाड़ा शहर के कोतवाल थाना प्रभारी राजपाल सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बंद के दौरान बजरंग दल के संयोजक पर रिवॉल्वर तानी थी. पुलिस सही अपराधियों तक नहीं पहुंची है. प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल थाना प्रभारी राजपाल सिंह को निलंबित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details