भिलाई में क्रिश्चियन समाज के 500 लोग भाजपा में शामिल, जोगी कांग्रेस के बड़े नेता ने ली सदस्यता - Durg lok sabha election 2024 - DURG LOK SABHA ELECTION 2024
भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में मसीही समाज के लगभग 500 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ दिवाकर भारती ने भी बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव से ठीक पहले इसे भाजपा के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
मसीही समाज के लोग बीजेपी में शामिल (Etv Bharat CHHATTISGARH)
भिलाई में बीजेपी को मिली बड़ी सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भी सात मई को वोटिंग होनी है. लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी सफतला मिली है. वैशाली नगर क्षेत्र में मसीही समाज के लगभग 500 लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
मसीही समाज के लोग बीजेपी में शामिल: गुरुवार को भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा के कैम्प-1 में शारदा पारा तालाब के पास बीजेपी ने चुनावी कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में भिलाई मसीह समाज के केम्प मंडल अध्यक्ष एस बाला राजू ने अपने समाज के लगभग 500 लोगों के साथ भाजपा की सदस्यता ली है. दुर्ग क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
जोगी कांग्रेस नेता ने भी किया बीजेपी प्रवेश: वैशाली नगर विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस से प्रत्याशी रहे पूर्व पार्षद डॉ दिवाकर भारती सहित दो अधिवक्ताओं सुशील कुमार तिवारी और अमित चौहान ने भी बीजेपी प्रवेश कर लिया है. दिवाकर भिलाई केम्प क्षेत्र के सक्रिय जनप्रतिनिधि रहे हैं. कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा किया है कि उनके सैकड़ों समर्थक भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, विधायक रिकेश सेन और पूर्व सभापति राजेन्द्र सिंह अरोरा ने सभी नए सदस्यों को बीजेपी में प्रव्श कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.