हिसार:प्रदेश के किसान इन दिनों डीएपी की कमी से जूझ रहे हैं. डीएपी की कमी से परेशान किसानों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम भी किया है. इस बीच आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई आदमपुर के किसानों से मिले. इस दौरान भव्य ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही डीएपी के शोर्टेज को खत्म कर दिया जाएगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना: भव्य ने कहा कि केन्द्र की तरह प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों पर हरियाणा की जनता मुहर लगाई है. रिकॉर्ड तीसरी बार राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनी है तो इसके पीछे भाजपा की विकासकारी नीतियां हैं. जिनमें सभी वर्गों का हित सुरक्षित है. हालांकि आदमपुर में विपक्षी जरूर अपने झूठे प्रचार करने में कामयाब हो गए कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है. यही कारण रहा कि कुछ मतों के अंतर से हम चुनाव हार गए.
केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है इसलिए विकास में कोई कमी नहीं आएगी. किसानों को डीएपी खाद की कमी आ रही है, इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत हुई है. जल्द ही किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध होगा.-भव्य बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी, भाजपा युवा मोर्चा