राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यात्रियों से भरी बोलेरो पलटी, 1 की मौत 4 घायल, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे बरेली - Bharatpur Road Accident - BHARATPUR ROAD ACCIDENT

Bolero full of Passengers Overturned, राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. ये सभी यात्री मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर बरेली लौट रहे थे.

RBM Hospital Bharatpur
आरबीएम अस्पताल (Bharatpur Road Accident)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 9:42 PM IST

भरतपुर. जयपुर-आगरा हाईवे पर हलैना थाना क्षेत्र स्थित मौलोनी पुल के पास शुक्रवार तड़के अचानक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी यात्री मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर उत्तर प्रदेश के बरेली लौट रहे थे.

हलैना थाने के हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4 बजे मौलोनी पुल के पास बोलेरो गाड़ी के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी, जिसमें चार लोग घायल हुए थे. घायलों को एम्बुलेंस से आरबीएम अस्पताल लेकर आए. घायलों में से उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी ओंकार (50) की मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में बरेली, भैंसिया निवासी रामस्नेही (60) पत्नी चोखेलाल, जयंती मौर्य (26) पत्नी ज्ञान प्रकाश और पूनम मौर्य (23) पत्नी पवन मौर्य घायल हो गए, जिनका जिला आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढे़ं :भीलवाड़ा-किशनगढ़ नेशनल हाइवे पर कार व ट्रेलर में टक्कर, चार की मौत, तीन घायल - 4 died and 3 injured in accident

हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह ने बताया कि ये सभी यात्री मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर वापस उत्तर प्रदेश के बरेली लौट रहे थे. आशंका है कि चालक को नींद की झपकी लगने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हुई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद पुलिस ने घायलों और मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई. परिजनों के पहुंचने के बाद आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details