भरतपुर. जयपुर-आगरा हाईवे पर हलैना थाना क्षेत्र स्थित मौलोनी पुल के पास शुक्रवार तड़के अचानक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी यात्री मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर उत्तर प्रदेश के बरेली लौट रहे थे.
हलैना थाने के हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4 बजे मौलोनी पुल के पास बोलेरो गाड़ी के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी, जिसमें चार लोग घायल हुए थे. घायलों को एम्बुलेंस से आरबीएम अस्पताल लेकर आए. घायलों में से उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी ओंकार (50) की मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में बरेली, भैंसिया निवासी रामस्नेही (60) पत्नी चोखेलाल, जयंती मौर्य (26) पत्नी ज्ञान प्रकाश और पूनम मौर्य (23) पत्नी पवन मौर्य घायल हो गए, जिनका जिला आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.