भरतपुर.राजस्थानसेलोकसभा चुनाव 2024 का पहला परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है. भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को जीत मिली है. संजना जाटव ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को शिकस्त दी है. संजना जाटव को 53,901 मतों से जीत मिली है. संजना को कुल 5,71,155 मिले, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 5,17,254 मत मिले हैं.
इस बार लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कामां, नगर और कठूमर क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ. ये तीनों क्षेत्र मेव, जाटव बहुल्य हैं. इन मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष का माना जाता रहा है, जिसकी वजह से कांग्रेसी अपनी जीत को लेकर पूरी उम्मीद लगाए बैठी है.
जाटों की नाराजगी से नुकसान :इस बार के लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र का जाट मतदाता भी भाजपा से खफा रहा था. केंद्र में ओबीसी आरक्षण नहीं मिलने की वजह से नाराज समाज के लोगों ने जिलेभर में भाजपा को वोट ना देने के लिए जगह-जगह गंगाजल अभियान भी चलाया था, जिसका मतदाताओं पर असर नजर आया. कई जगह समाज की पंचायतों में हाथ में गंगाजल लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संजना को समर्थन भी दिया गया था. इस अभियान का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ा.