दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारतीय किसान यूनियन का ऐलान, ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर कल होगी महापंचायत, किसानों से की ये अपील

-किसानों को गिरफ्तार करने के विरोध में महापंचायत का ऐलान. -किसान नेता राकेश टिकैत ने की घोषणा.

भारतीय किसान यूनियन ने किया महापंचायत का ऐलान
भारतीय किसान यूनियन ने किया महापंचायत का ऐलान (ETV Bharat)

By IANS

Published : Dec 3, 2024, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से किसानों के धरने को जबरन खत्म कराए जाने और नेताओं समेत किसानों को गिरफ्तार करने के विरोध में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ने एक बड़ी महापंचायत बुलाई है. यह महापंचायत ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर होगी, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत आसपास के जिलों के हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचेंगे. यह फैसला चौधरी नरेश टिकैत की अध्यक्षता में हुई पंचायत में लिया गया. इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मौजूद होंगे. सिसोली पंचायत से चौधरी नरेश टिकैत ने सभी को ट्रैक्टरों से नोएडा पहुंचने की अपील की है.

इस महापंचायत में सहारनपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और मुरादाबाद के किसान शामिल होंगे. महापंचायत जीरो पॉइंट पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच होगी. दरअसल, अपनी मांगों को लेकर 'दिल्ली कूच' करने के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने मंगलवार देर शाम बैठक की. इस दौरान किसानों से वीडियो कॉल पर बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की कि बुधवार को नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत होगी. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी किसान संगठनों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

किसानों से की गई अपील:राकेश टिकैत ने यह घोषणा किसानों से बातचीत के दौरान वीडियो कॉल पर लाइव आकर की. मुजफ्फरनगर के सिसोली में चौधरी नरेश टिकैत ने पंचायत की है. इस दौरान नरेश टिकैत ने सभी किसानों से अपील की है कि वह बुधवार को जीरो पॉइंट पर होने वाली महापंचायत में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. किसानों की प्रमुख मांगों में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 10 फीसद विकसित भूखंड, नए भूमि अधिकरण कानून के तहत लाभ, रोजगार और पुर्नवास में लाभ और हाई पावर कमेटी की सिफारिश जैसी अन्य मांगें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details