राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंगों में आज छुट्टी, व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद का लिया निर्णय - Bharat Bandh - BHARAT BANDH

आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में बाड़मेर में आज स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थानों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. इस बीच व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद का निर्णय लिया है, तो वहीं कलेक्टर ने अपनायत की परंपरा और भाईचारे को कायम रखने की अपील की है.

barmer BHARAT BANDH
आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में बंद (Photo : Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 9:04 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 12:23 PM IST

सीकर में बंद (Video : Etv Bharat)

बाड़मेर. आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में एससी-एसटी के विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसको देखते हुए बाड़मेर में आज कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित किया गया है. वहीं प्रशासन के साथ हुई बैठक में व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद का निर्णय लिया है.

व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद का निर्णय लिया : मंगलवार देर शाम जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को स्वैच्छिक बंद का निर्णय लिया है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस की उपस्थिति में आयोजित बैठक के दौरान व्यापारिक संगठनों से शांतिपूर्ण बंद में सहयोग करने का अनुरोध किया गया है. इस पर व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को सुबह से दोपहर 1 बजे तक स्वैच्छिक बंद का निर्णय लेते हुए प्रतिष्ठान बंद रखने का भरोसा दिलाया.

आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में बंद (Administrative Orders)

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने बताया कि जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों और कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान संबंधित स्टॉफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा. इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने आदेश जारी कर जिले की समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

इसे भी पढ़ें :आज भीलवाड़ा और शाहपुरा जिला रहेगा बंद, स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित - Bharat Bandh

जिला कलेक्टर ने की अपील :बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बंद के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से बात रखने और बाड़मेर के अपनायत की परंपरा व भाईचारे को कायम रखने की अपील की है. इसी तरह जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने भी अपील करते हुए कहा कि अफवाहों से सावधान रहें, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित बंद के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीकर में बंद को 30 से ज्यादा संगठनों का समर्थन :भारत बंद को सीकर में 30 से अधिक संगठनों का समर्थन मिला है. शांतिपूर्वक बंद को लेकर जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि बंद के दौरान शराब के ठेके भी पूरी तरीके से बंद रहेंगे. बंद को देखते हुए सीकर जिले में अधिक जाप्ता तैनात रहेगा. हर जिले में बंद समर्थकों की रैली व रूट के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी से अनुमति लेनी होगी.

विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय ने 21 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक अरिंदम बसु ने बताया कि जल्द परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी.

Last Updated : Aug 21, 2024, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details