धौलपुर:आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दलित संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद का जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला. शहर के प्रमुख बाजार कुछ समय के लिए बंद रहे. दलित संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कलक्टर को ज्ञापन दिया. इसके बाद सभी बाजार खुल गए. जिले के उपखंड कार्यालयों पर भी दलित संगठनों ने प्रदर्शन किए.
जिला मुख्यालय पर गांधी पार्क में दलित संगठनों की सभा हुई. सभा के बाद में कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली गई. रैली के दौरान दलित संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट जोरदार नारेबाजी व हंगामा किया. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से दलित संगठनों ने अपनी मांगों को रखा है. इसके अलावा बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा एवं सैपऊ उपखंड में भी विरोध प्रदर्शन किए गए. दलित संगठनों की ओर से रैलियां निकालकर विरोध जताया गया.