झालावाड़:अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद आहूत किया गया. जिले में सुबह से ही बंद का व्यापक असर दिखाई दे रहा है. बाजार बंद है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम है. रोडवेज की बसें भी नहीं चली.ऐसे में एक तरफ जहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पहले से ही घाटे से जूझ रहे रोडवेज के झालावाड़ डिपो को राजस्व नुकसान होगा.
राजस्थान परिवहन निगम के झालावाड़ डिपो के ट्रैफिक इंचार्ज प्रतीक मीणा ने बताया कि बंद के दौरान बसों में तोड़फोड़ की आशंका रहती है. इसलिए प्रदेश मुख्यालय ने रोडवेज बसों का संचालन नहीं करने का निर्देश दिया है. बसें सुबह से नहीं चलाई जा रही. रास्ते में चल रही बसों को थाना परिसर में या अन्य सुरक्षित स्थान पर खड़ा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोपहर 2:00 के बाद डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा. झालावाड़ डिपो से 67 बसों से विभिन्न मार्गों पर चलती है. बुधवार को बस संचालन बंद रहेगा, इससे राजस्व का नुकसान होगा. इसका आंकलन एक दिन बाद किया जाएगा.