राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पदस्थापन सूची जारी, 5 प्रशिक्षणार्थी IPS को दी फील्ड पोस्टिंग - IPS officers transfer - IPS OFFICERS TRANSFER

प्रदेश के भजनलाल सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों की तबादला, पदस्थापन सूची जारी की है. मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश में 7 सहायक पुलिस अधीक्षक, 4 सहायक पुलिस आयुक्तों के तबादले, पोस्टिंग की गई है.

11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 10:18 PM IST

जयपुर :प्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है. आईएएस और आरएएस के बाद एक बार फिर भजनलाल सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों की तबादला और पदस्थापना सूची जारी की है. कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश में 7 सहायक पुलिस अधीक्षक, 4 सहायक पुलिस आयुक्तों के तबादले, पोस्टिंग की गई है. इस सूची में भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 5 प्रशिक्षणार्थी IPS को फील्ड पोस्टिंग दी है.

इनका हुआ तबादला और पोस्टिंग :अमित जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय महानिरीक्षक, अजमेर रेंज. रमेश को सहायक पुलिस अधीक्षक, कार्यालय महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज. निश्चय प्रसाद एम को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त राजगढ़, चूरू. प्रशांत किरण को सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय महानिरीक्षक, सीकर रेंज. हेमंत कलाल को सहायक पुलिस आयुक्त, जोधपुर पूर्व आयुक्तालय, जोधपुर के पद पर लगाया है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल: भजनलाल सरकार ने किए 183 RAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची - RAS Transfer

इसी प्रकार अभिषेक अंडासु को सहायक पुलिस संयुक्त लाइव रिजर्व कार्यालय जोधपुर लगाया गया है. वहीं, प्रशिक्षण से लौटने पर पंकज यादव को सहायक पुलिस अधीक्षक भरतपुर. आदित्य काकडे को सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर. विशाल जांगिड़ को सहायक पुलिस अधीक्षक बीकानेर सदर. शिवानी को सहायक पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण लगाया गया है. बता दें कि प्रदेश में भजनलाल सरकार लगातार बड़े प्रशासनिक फेरबदल कर रही है. इससे पहले कार्मिक विभाग ने 386 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए थे. वहीं, एक दिन पहले भी सरकार ने 183 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details