उत्तरकाशी:गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. एक हफ्ते के भीतर तीसरी बार भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ा है. जलस्तर बढ़ने से गंगा स्नान घाट समेत आरती स्थल जलमग्न हो गए हैं. वहीं, भागीरथी नदी के जलस्तर के सीमित अंतराल में बढ़ने के कारण तीर्थ पुरोहित समेत स्थानीय व्यापारी चिंतित नजर आ रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस समेत एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीम मौके पर तैनात की गई है.
तीसरी बार बढ़ा भागीरथी का जलस्तर:दरअसल, गोमुख और गंगोत्री घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण चीड़बासा से लेकर भोजबासा तक भागीरथी नदी के सहायक नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यही कारण है कि भागीरथी नदी में जलस्तर अपना रौद्र रूप ले रहा है. बीते दिनों भी देवगाड़ के पास ग्लेशियर के टूटने के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया था. पानी इतनी तेजी से बहा कि एक कुटिया को अपने साथ ले गया. भागीरथी का पानी गंगोत्री हेलीपैड तक पहुंच गया था.