बैतूल।बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के बेहड़ीढाना में रविवार को खेत में घुसकर गाय ने मक्का की फसल खा ली. इसके बाद किसानों ने गाय को पकड़ा और घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी लेकर पहुंचे. किसानों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. किसानों की मांग सुनकर पुलिस भी हकबक रह गई. किसानों ने इसके साथ ही गाय के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. किसानों की शिकायत सुनकर पुलिस चौकी में मौजूद अन्य लोग भी आश्चर्य में पड़ गए.
खेतों में घुसकर फसल साफ कर रहे मवेशी
किसान रामविलास सलाम ने बताया कि बेहड़ीढाना में आए दिन मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पूर्व में भी इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आज खेत में गाय ने घुसकर मक्के की फसल खा ली. परेशान होकर किसानों ने गाय को पकड़ा और पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी लेकर आए. किसानों का कहना है कि गाय मालिक पर कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि वह गाय को बांधकर नहीं रखता. किसानों का कहना है कि आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए.
ये खबरें भी पढ़ें... |