पटना:बिहार के विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा ली जाएगी. इस पात्रता परीक्षा का नाम बिहार पात्रता परीक्षा यानी बेट होगा. इस पात्रता परीक्षा के माध्यम से बिहार की विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी. इसके साथ ही बिहार के विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी कोर्स में भी एडमिशन इसी से होंगे.
शिक्षा मंत्री ने दिया निर्देश: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को उच्च स्तर शिक्षा परिषद कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक ली. इसमें उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक को यूजीसी नेट के तर्ज पर बेट परीक्षा करने के लिए सिलेबस तैयार करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि पिछले वर्ष ही बिहार सरकार ने नेट की तर्ज पर बेट परीक्षा कराने का फैसला लिया था. मंत्री के निर्देश के बाद अब इस परीक्षा का जल्द आयोजन करने के लिए विभाग के अधिकारी जुट गए हैं.