फरीदाबाद:साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में हर कोई किसी न किसी खास डेस्टिनेशन की तलाश में है, जहां वो नए साल को खास तरीके से सेलिब्रेट करे और उस पल को यादगार बनाए. अगर आप भी ऐसे किसी डेस्टिनेशन की तलाश में हो और आप हरियाणा घूमना चाहते हो तो फरीदाबाद के ये 5 डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट है. इन पांच खास जगहों पर जाकर आप न सिर्फ रिलेक्स फील करोगे बल्कि यहां के दृश्य आपके नए साल की शुरुआत को और भी खास बना देगा.
सूरजकुंड:इन पांच डेस्टिनेशनों में सबसे पहला नाम है सुरजकुंड का. सूरजकुंड एक ऐसी जगह जहां पर हर साल दुनिया का सबसे बड़ा क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाता है. 10वीं शताब्दी के इस सूरजकुंड का अर्थ है सूर्य की झील. इसका निर्माण तोमर वंश के शासक सूरज पाल ने किया था. सूरजपाल भगवान सूर्य के भक्त थे. सूरजकुंड में हर साल लाखों पर्यटक हर साल घूमने आते हैं. यहां फिल्मों की शूटिंग भी होती है. इसके साथ ही यहां एक पिकनिक स्पॉट भी है. यहां होटल है, छोटे-छोटे हर्ट्स बनाए गए हैं, जिसको आप रेंट पर लेकर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं. साथ ही प्रकृति का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां पर बच्चों के लिए भी खास प्रबंध किया गया है. यहां बच्चे ऊंट की सवारी का लुफ्त भी उठा सकते हैं. यही वजह है कि दूर-दूर से पर्यटक यहां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आते हैं.
परसोन मंदिर: अगर आप नया साल प्राकृतिक जगह पर बीताना चाहते हैं तो आप फरीदाबाद स्थित परसोन मंदिर का रूख कर सकते हैं. अरावली के पहाड़ियों के बीच और पहाड़ी क्षेत्र से लगभग 250 फुट नीचे परसोन मंदिर है. यहां चारों तरफ सिर्फ प्राकृतिक नजारा ही आपको देखने को मिलेगा. मंदिर के पास एक छोटा सा तालाब है, जिसमें पहाड़ों से पानी आता रहता है. बारिश के समय यहां पर झरना भी बन जाता है. मंदिर काफी नीचे होने की वजह से यहां पर चारों तरफ शांत वातावरण और केवल चिड़ियों की चहचहाट की आवाज सुनाई देती है. यह वही जगह है कि यहां पर अज्ञातवास के दौरान माता कुंती ने पांचो पांडवों के साथ तप किया था. ऋषि पराशर की तपो भूमि के रूप में भी यह मंदिर विख्यात है. यहां पर ऋषि पराशर ने कई सालों तक तप किया था.
राजा नाहर सिंह पैलेस:अगर आपको ऐतिहासिक जगहों से लगाव है तो फरीदाबाद का राजा नाहर सिंह पैलेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थित है, जिसे बल्लबगढ़ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. 19वीं सदी में स्थापित राजा नाहर सिंह पैलेस को नाहर सिंह के परिवार द्वारा स्थापित किया गया था. जहां पर दरबार ए आम, रंग महल के साथ दो मंजिल का बलुवा पत्थर की संरचना भी देखने को मिलती है. इस पैलेस को बिल्कुल वैसे ही रखा गया है, जैसे इसका निर्माण किया गया था. इस महल में एंट्री लेते ही आपको लगेगा किसी राजा के दरबार में आप एंट्री ले रहे हैं. हालांकि इसको अब गवर्नमेंट ने अपने अंदर ले लिया है. साथ ही इसे टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया है. खास बात यह है कि इस महल में आपको रुकने के लिए रूम भी मिल जाएंगे. यहां पर आए दिन किसी न किसी मूवी की शूटिंग भी होती रहती है. हजारों की तादाद में टूरिस्ट यहां छुट्टियां मनाने आते हैं.