बेमेतरा:नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनावी सभाओं का दौर जोर शोर से चल रहा है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज़र भिभौरी, कुसमी, और बेरला नगर पंचायत में एक के बाद एक चुनावी आमसभा को संबोधित किया. साव ने भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में नगरवासियों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू, किसान भाजपा नेता योगेश तिवारी भी मौजूद रहे.
बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव, पार्टी से बागी कार्यकताओं को अरुण साव की चेतावनी - BEMETARA MUNICIPAL ELECTION
बेमेतरा नगर निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने चुनावी जनसभा की.
![बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव, पार्टी से बागी कार्यकताओं को अरुण साव की चेतावनी BEMETARA MUNICIPAL ELECTION](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/1200-675-23476181-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 5, 2025, 7:01 AM IST
भाजपा के पक्ष में दिख रहा माहौल: जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने भाजपा प्रत्याशियों के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता और कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिख रहा है, इससे इससे ये साफ नजर आता है कि इन तीनों नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुतमत के साथ जीतेगी और कमल की सरकार तीनों नगर पंचायतों में बनेगी.
बागी प्रत्याशियों पर कार्रवाई शुरू:पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वालों पर अरुण साव ने बड़ा बयान दिया. डिप्टी सीएम ने कहा जो भी व्यक्ति पार्टी का अनुशासन तोड़ेगा, उस पर पार्टी निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी, उन पर पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू भी हो चुका है. साव ने भाजपा कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के आदेशों के अनुसार चले, अन्यथा जो अनुशासनहीनता करेगा उस पर निश्चित ही कार्रवाई होगी.