बेमेतरा:बेमेतरा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में बीजेपी विधायक दीपेश साहू पहुंचे थे.जहां उन्होंने जिले की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों को कड़े शब्द कहे.इस दौरान विधायक बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा समेत कार्यक्रम में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे पर जमकर बरसे.
''AC कमरों से बाहर आकर देखिए साहब '': बेमेतरा कलेक्टोरेट से महज 200 मीटर की दूरी पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय है. जहां कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा के नहीं आने पर विधायक दीपेश साहू ने नाराजगी जताई. इस दौरान विधायक ने कलेक्टर को AC रूम से बाहर निकलने की नसीहत दी. कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम में मौजूद बेमेतरा के जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे को भी आड़े हाथों लिया.
''हालत ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संचालित PM श्री बेसिक स्कूल में शिक्षकों की कमी है और स्कूली बच्चों को स्कूल में ताला जड़ना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिक्षकों की मांग को लेकर आना पड़ रहा है. ये दुर्भाग्य है. अब सरकार बदल चुकी है. अधिकारियों को अपने रवैया में बदलाव लाना होगा.''- दीपेश साहू, विधायक