बेमेतरा: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजलपुर में 31 दिसंबर की रात 65 साल के एक बुजुर्ग को जले हुए अवस्था में बेमेतरा के शासकीय जिला अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को रायपुर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग ने मौत से पहले पुलिस को अपना बयान दिया, जो काफी डराने वाला था.
मृत बुजुर्ग ने पुलिस को दिया बयान:65 साल के बुजुर्ग का नाम द्वारिका सेन है. जो अब इस दुनिया में नहीं है. जलने से उसकी मौत हो गई. मरने से पहले बुजुर्ग ने पुलिस को उसकी हालत के जिम्मेदार व्यक्ति के बारे में बताया. द्वारिका सेन के दिए बयान के बारे में बेमेतरा एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की ने बताया. " द्वारिका सेन की बहू का गांव के रोशन साहू से संबंध था. दोनों आपस में एक दूसरे से बात करते थे और मिलते थे. जिसे लेकर द्वारिका सेन उन्हें मना करता था. लेकिन वे नहीं माने. इस बात को लेकर द्वारिका सेन ने अपनी बहू से मारपीट की थी. इस बात से नाराज रोशन साहू ने द्वारिका सेन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. " पुलिस को ये बयान देने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई.