बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी को लाने ससुराल गये युवक की पिटाई, युवक ने घर पहुंचकर दे दी जान - SUICIDE IN BEGUSARAI - SUICIDE IN BEGUSARAI

BEGUSARAI A YOUTH SUICIDE: बेगूसराय में पत्नी के मायके से नहीं लौटने से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना तेघरा थाना इलाके की है. बताया जाता है कि युवक की ससुरालवालों ने पिटाई भी की थी, पढ़िये पूरी खबर,

मायके से नहीं आई पत्नी तो दी जान
मायके से नहीं आई पत्नी तो दी जान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 11:00 PM IST

बेगूसरायः पत्नी के मायके से नहीं लौटने से आहत एक युवक की खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गये युवक की पिटाई भी की गयी थी. युवक ने ससुराल से भाग कर तो अपनी जान बचा ली, लेकिन वो इस वाकये से इतना आहत हुआ कि घर में आकर आत्महत्या कर ली.

शादी के दो साल भी पूरे नहीं हुए थेःघटना बेगूसरायजिले के तेघरा थाना इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक अभी युवक की शादी के दो साल भी पूरे नहीं हुए थे. युवक का नाम मोहम्मद बबलू कुमार था और वो तेघरा थाना क्षेत्र के पिपरा दोराज वार्ड नंबर आठ के रहने वाले मोहम्मद शहाबुद्दीन का पुत्र था.

ससुरालवालों से वाद-विवाद और मारपीटः बताया जाता है कि मोहमद बबलू मंगलवार को तेघरा थाना क्षेत्र के ही देसरी संजात अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था. लेकिन किसी वजह से ससुराल वालों ने बबलु की पत्नी को आने नही दिया.जिसके बाद बबलू और ससुराल वालों के बीच कहासुनी हुई और फिर ससुरालवालों ने बबलू की जमकर पिटाई कर दी.

घटना से आहत होकर उठाया आत्मघाती कदमः ससुराल से भाग कर घर पहुंचा बबलू काफी दुखी था. हालांकि इस बारे में उसने अपने घरवालों से बताया और आत्महत्या कर ली.घटना की सूचना मिलते ही तेघरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस इस कांड के कारणों की जांच में जुट गयी है.

"पुलिस को आज सूचना मिली थी कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौका-ए- वारदात पर पहुंची तो शव घर में रखा था. ससुराल वालों की मारपीट के कारण आत्महत्या की बात सामने आई है."-संदीप कुमार पासवान, चौकीदार, तेघरा थाना

ये भी पढ़ें-पैसों के लालच में बेटे ने सुपारी देकर मां की करवाई हत्या, बेगूसराय पुलिस ने किलर और बेटे को किया गिरफ्तार - Murder In Begusarai

बेगूसराय में अपराध का नया ट्रेंड: धोखे से बुलाकर बनाता है बंधक, दियारा में ले जाकर करता पिटाई, फिरौती में लाखों की वसूली - Crime in Begusarai

ABOUT THE AUTHOR

...view details