बेगूसरायः पत्नी के मायके से नहीं लौटने से आहत एक युवक की खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गये युवक की पिटाई भी की गयी थी. युवक ने ससुराल से भाग कर तो अपनी जान बचा ली, लेकिन वो इस वाकये से इतना आहत हुआ कि घर में आकर आत्महत्या कर ली.
शादी के दो साल भी पूरे नहीं हुए थेःघटना बेगूसरायजिले के तेघरा थाना इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक अभी युवक की शादी के दो साल भी पूरे नहीं हुए थे. युवक का नाम मोहम्मद बबलू कुमार था और वो तेघरा थाना क्षेत्र के पिपरा दोराज वार्ड नंबर आठ के रहने वाले मोहम्मद शहाबुद्दीन का पुत्र था.
ससुरालवालों से वाद-विवाद और मारपीटः बताया जाता है कि मोहमद बबलू मंगलवार को तेघरा थाना क्षेत्र के ही देसरी संजात अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था. लेकिन किसी वजह से ससुराल वालों ने बबलु की पत्नी को आने नही दिया.जिसके बाद बबलू और ससुराल वालों के बीच कहासुनी हुई और फिर ससुरालवालों ने बबलू की जमकर पिटाई कर दी.