हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मधुमक्खियों का डेंजरस अटैक, 1 की मौत, दौड़ते-भागते लोगों ने बचाई जान - CHANDIGARH BEES ATTACK

चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में मधुमक्खियों ने अचानक से लोगों पर हमला कर दिया. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है,जबकि कई घायल है.

Bees attack in Sector 16 Chandigarh one dead many injured
चंडीगढ़ में मधुमक्खियों का डेंजरस अटैक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2024, 8:36 PM IST

चंडीगढ़ :मधुमक्खियां अब जानलेवा हो चुकी है. जी हां चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में मधुमक्खियों के हमले में जहां एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं हमले में कई लोग घायल हैं.

मधुमक्खियों का हमला :चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के नजदीक अचानक मधुमक्खियां ने कुछ आम लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के डर से लोगों में हड़कंप मच गया. इसी दौरान मक्खियों के काटने से सड़क पर साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति की भी मौत हो गई. मधुमक्खियों ने व्यक्ति के चेहरे को निशाना बनाते हुए उस पर हमला किया. वहीं राह चलते कई लोगों को भी मधुमक्खियां ने अपना निशाना बनाया, लेकिन लोगों ने भागदौड़ कर अपनी जान बचाई.

मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ :जानकारी के मुताबिक थाना 3 क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दोपहर 2 बजे के करीब सेक्टर 16 के नजदीकी पार्किंग में मधुमक्खियों का झुंड अचानक से उड़ने लगा. आसपास के लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को भी मधुमक्खियों ने अपनी चपेट में ले लिया. इस नज़ारे को देखकर आसपास के लोगों में भी भगदड़ का माहौल बन गया. लोगों ने भागते-दौड़ते और छुपकर अपनी जान बचाई.

हमले में शख्स की मौत :घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति के चेहरे पर मधुमक्खियों ने डंक मारे, जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. जैसे ही वो जान बचाता हुआ ऑटो में बैठा, वहां कुछ ही मिनटों बाद उसकी मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत करार किया. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की उम्र 50 साल थी. वो कुछ काम से सेक्टर 16 में साइकिल पर आया था. मधुमक्खियों के हमले में घायल लोगों का सेक्टर 16 के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में पुलिस इंस्पेक्टर की बीवी ने सास को मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :पंजाब के CM पर भड़के हरियाणा के "गब्बर", बोले - "चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक, पहले पढ़ लें एग्रीमेंट"

ये भी पढ़ें :हरियाणा में प्रदूषण के चलते स्कूल होंगे बंद, नायब सरकार ने ले डाला ये बड़ा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details