गढ़वा: एक तरफ गढ़वा का अन्नराज डैम और दूसरी तरफ सुखलदरी जलप्रपात नव वर्ष पर पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत जगह होती है. यहां छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित झारखंड के अलग-अलग जिले से लोग पहुंचते हैं. एक तरफ लोग अन्नराज डैम में बोटिंग का आनंद लेते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सुखलदरी जलप्रपात की गिरती उस धारा की आवाज को लोग अपने अंदर समाहित करते हैं.
पर्यटकों को आनंदित कर देता है दोनों स्थल
पर्यटक एक तरफ पहाड़ों के बीच अन्नराज में दूर-दूर तक फैले कल-कल निर्मल पानी के नजारे के साथ उसमें बोटिंग करते हैं तो वहीं जंगलों के हसीन वादियों में अवस्थित सुखलदरी जलप्रपात का आनंद लेते दिखते हैं. सुखलदरी में लोगों का सालों भर आना जाना तो लगा ही रहता है, लेकिन यह जगह नए साल और मकर संक्रांति के दिन खास बन जाता है. इस दिन काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. वहीं बात करें अन्नराज डैम की तो यह गढ़वा मुख्यालय से दस किलो मीटर की दूरी पर स्थित है. जिसको विकसित कर दिया गया है, जिसके चलते यहां हर रोज सैलानी आते रहते हैं.