छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भालुओं ने तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर किया हमला, हालत गंभीर - Bears Attacks Young Man

Balod Bear Attack बालोद में दो भालुओं ने तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया. भालुओं ने उसके चेहरे और आंख पर अपने पंजों से हमला कर लिया. जिससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Balod Bear Attack
भालू हमला (canva upload)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 9:24 AM IST

Updated : May 4, 2024, 10:09 AM IST

बालोद:तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए युवक पर दो भालुओं ने हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया है.

तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर दो भालुओं का हमला: मामला बालोद थाना क्षेत्र के कांडे गांव का है. युवक का नाम महेंद्र नेताम है. शनिवार सुबह सुबह महेंद्र तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था. वह तेंदूपत्ता तोड़ ही रहा था कि अचानक दो भालु वहां आ पहुंचे. युवक ने उन्हें भगाने की कोशिश की लेकिन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. अकेला होने के कारण महेंद्र कुछ कर नहीं पाया. भालुओं ने युवक के चेहरे और आंखों को नोंच लिया.

युवक की हालत गंभीर: युवक की आवाज सुनकर जंगल में मौजूद दूसरे लोग मौके पर पहुंचे. किसी तरह युवक को गांव ले जाया गया. एंबुलेंस को फोन कर तुरंत घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक को अच्छे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. इधर भालुओं के हमले की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.

वनांचल इलाकों में तेंदूपत्ता और महुआ फल ग्रामीणों की आजीविका का बड़ा जरिया होता है. जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर और महुआ फल बीनकर गांव में रहने वाले लोग कमाई करते हैं. लेकिन कई बार ग्रामीणों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती हैं. जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने या महुआ फल बीनने के दौरान भालू, हाथी अक्सर ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं जिससे उनकी जान पर बन आती है.

छत्तीसगढ़ का नारायणपुर एनकाउंटर, नक्सलियों के साथ जंगली भालुओं से भी भिड़े जवान - narayanpur encounter
WATCH VIDEO गौरेला पेंड्रा मरवाही में अपनी मां से मिला सफेद भालू का शावक - White Bear Cub
गरियाबंद में पोटाश बम से मादा भालू का शिकार, नाखून ले उड़े शिकारी, तीन जिलों की टीम अलर्ट - Female bear hunted
Last Updated : May 4, 2024, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details