धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक 02 अंतर्गत संचालित न्यू मधुबन कोल वाशरी के 50 सुरक्षा प्रहरियों ने कंपनी द्वारा हटाये जाने के विरोध में काम बंद कर हंगामा किया. कोल वाशरी परिसर में ही उन्होंने स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये.
इसके बाद नये मधुबन कोल वाशरी पीओ इन आंदोलनकारी सुरक्षा प्रहरियों से बात करने के लिए पहुंचे. लेकिन आंदोलनकारियों को उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सुरक्षा प्रहरी उग्र हो गये. प्रबंधन और उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई.
प्रदर्शनकारियों के अनुसार, 2014 से अब तक न्यू मधुबन कोल वाशरी के निर्माण कार्य के दौरान कुल 50 श्रमिकों ने सुरक्षा प्रहरी के रूप में योगदान दिया था. लेकिन आज कोल वाशरी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उन्हें काम से हटा दिया गया. आज वे बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.