उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर निकला जाएगा समाधान, बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन - appointment of teachers

लखनऊ में नियुक्ति की मांग कर रहे 6800 शिक्षक अभ्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह (Basic Education Minister Sandeep Singh) से मुलाकात की. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से बात करके रास्ता निकलने की कोशिश करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 5:08 PM IST

लखनऊःबीते 595 दिनों से अपनी नियुक्ति की मांग (Appointment of teachers) को लेकर इको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे 6800 शिक्षक अभ्यार्थियों की विधानसभा घेराव की चेतावनी के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व विभाग के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से बात कर उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आरक्षण में कोई गलतियों के कारण नियुक्ति से वंचित रह गए 6800 शिक्षक अभ्यर्थी लगातार अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यार्थी: गुरुवार को से 69 हज़ार शिक्षकभर्ती के अभ्यर्थियों की बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम, महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा, निदेशक बेसिक शिक्षा महेंद्र देव, संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के साथ मीटिंग हुई. इसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी 6800 चयन सूची पर नियुक्ति के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री से वार्ता कर निकल जाएगा रास्ता: प्रतिनिधि मंडल में शामिल विजय यादव ने बताया कि 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति में सुधार के बाद विभाग द्वारा जारी की गई, 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए संभव सभी रास्तों पर आज बेसिक शिक्षा मंत्री व विभाग के सभी अधिकारियों से चर्चा हुई. बैठक में इस मामले को सुलझाने के लिए संभावित रास्ते पर सहमति बनाकर नियुक्ति पत्र दिए जाने की बात की गयी.

इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि बहुत जल्द इस मामले में निर्णय लेकर अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता तैयार किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री से अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात कराके इस मामले का समाधान किया जाएगा. मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में ममता प्रजापति, विजय यादव, अमरेंद्र सिंह पटेल, कृष्ण चंद्र और विक्रम मौजूद रहे.

सीएम आवास और विधानसभा घेराव की चेतावनी: 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव व आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर थी. इस संबंध में अभिसूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा एक पत्र जारी किया गया था.

पत्र में बताया गया है की आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र सिंह बाहुबली के द्वारा मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने तथा 2 फरवरी 2024 तक मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर 2 फरवरी से शुरू हो रही विधानसभा सत्र चलने न दिए जाने की चेतावनी दी गई है. अभ्यर्थियों की चेतावनी के बाद गुरुवार को विशेष शिक्षा विभाग का पूरा अमला उनके प्रतिनिधि मंडल से मिलने को तैयार हुआ और उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- अब्दुल्ला आजम की बर्थ डेट पर मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का फैसला, 1 जनवरी 1993 जन्मतिथि को सही माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details