लखनऊःबीते 595 दिनों से अपनी नियुक्ति की मांग (Appointment of teachers) को लेकर इको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे 6800 शिक्षक अभ्यार्थियों की विधानसभा घेराव की चेतावनी के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व विभाग के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से बात कर उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आरक्षण में कोई गलतियों के कारण नियुक्ति से वंचित रह गए 6800 शिक्षक अभ्यर्थी लगातार अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यार्थी: गुरुवार को से 69 हज़ार शिक्षकभर्ती के अभ्यर्थियों की बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम, महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा, निदेशक बेसिक शिक्षा महेंद्र देव, संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के साथ मीटिंग हुई. इसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी 6800 चयन सूची पर नियुक्ति के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री से वार्ता कर निकल जाएगा रास्ता: प्रतिनिधि मंडल में शामिल विजय यादव ने बताया कि 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति में सुधार के बाद विभाग द्वारा जारी की गई, 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए संभव सभी रास्तों पर आज बेसिक शिक्षा मंत्री व विभाग के सभी अधिकारियों से चर्चा हुई. बैठक में इस मामले को सुलझाने के लिए संभावित रास्ते पर सहमति बनाकर नियुक्ति पत्र दिए जाने की बात की गयी.