बड़वानी: किसानों की फसलों की गिरदावरी करने के लिए पटवारी के साथ सहायक नियुक्त किए गये थे. इन सहायकों से सर्वे के माध्यम से किसानों के खसरों में कौन सी फसल लगाई गई है, इसका सर्वे कार्य कराया गया था. लेकिन अभी तक इन पटवारी सहायकों को मानदेय नहीं मिल पाया है. इस संबंध में सर्वेयरों ने सोमवार को नयाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की है.
3 माह से नहीं मिला मानदेय
इस संबंध में पटवारी सहायक मनीष डावर ने बताया कि "बड़वानी तहसील में 85 से अधिक पटवारी सहायकों को सर्वेयरों के रूप में नियुक्त किया गया था. इन सहायकों का कार्य खेतों में पहुंचकर खसरे के आधार पर फसल की गिरदावरी करना था. हमने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और शासन के दिए हुए एप पर सर्वे कार्य को अपलोड किया है. जिसके लिए 8 रुपये प्रति खसरे के हिसाब से मिलने वाला मानदेय पिछले 3 माह से हमें प्राप्त नहीं हुआ है."
ये भी पढ़ें: |