मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गिरदावरी करते करते होने लगी आर्थिक तंगी, बड़वानी में फूटा पटवारी सहायकों का गुस्सा

पटवारी सहायकों ने क्रॉप सर्वे करने के एवज में वेतन की मांग की है. पिछले 3 महीने से सर्वेयरों को वेतन नहीं मिला है.

Barwani Surveyor Protest for Salary
पटवारी सहायकों ने की मानदेय की मांग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 8:01 PM IST

बड़वानी: किसानों की फसलों की गिरदावरी करने के लिए पटवारी के साथ सहायक नियुक्त किए गये थे. इन सहायकों से सर्वे के माध्यम से किसानों के खसरों में कौन सी फसल लगाई गई है, इसका सर्वे कार्य कराया गया था. लेकिन अभी तक इन पटवारी सहायकों को मानदेय नहीं मिल पाया है. इस संबंध में सर्वेयरों ने सोमवार को नयाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की है.

3 माह से नहीं मिला मानदेय

इस संबंध में पटवारी सहायक मनीष डावर ने बताया कि "बड़वानी तहसील में 85 से अधिक पटवारी सहायकों को सर्वेयरों के रूप में नियुक्त किया गया था. इन सहायकों का कार्य खेतों में पहुंचकर खसरे के आधार पर फसल की गिरदावरी करना था. हमने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और शासन के दिए हुए एप पर सर्वे कार्य को अपलोड किया है. जिसके लिए 8 रुपये प्रति खसरे के हिसाब से मिलने वाला मानदेय पिछले 3 माह से हमें प्राप्त नहीं हुआ है."

3 महीने से सर्वेयर को नहीं मिली वेतन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मोबाइल से एक क्लिक पर मिलेंगे 14 रुपये, युवाओं की फौज करेगी डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण

Digital Crop Survey से मिलेगी किसानों को तरक्की , सरकार-उपभोक्ता को भी लाभ

समय पर मानदेय भुगतान की मांग

क्रॉप सर्वेयरों ने मानदेय की मांग करते हुए कहा कि, 'हम ग्राम के शिक्षित बेरोजगार लोग हैं. हमने शासन के बताए हुए निर्देश पर कार्य किया है. इसलिए समय पर हमारे मानदेय का भुगतान किया जाना चाहिए. मानदेय के भुगतान न होने के कारण हम सर्वेयर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details