राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BAP सांसद रोत ने सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, सियासी गलियारों में निकाले जा रहे मुलाकात के मायने - BAP MP rajkumar Roat met CM - BAP MP RAJKUMAR ROAT MET CM

बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत ने मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा से उनके आवास में मुलाकात की. वैसे तो यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है, लेकिन सियासी गलियारों दोनों की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे. राजकुमार रोत भारत आदिवासी पार्टी से सांसद बने है. चुनाव के दौरान कांग्रेस ने रोत के साथ गठबंधन की बात कही थी.

BAP MP rajkumar Roat met CM
BAP सांसद रोत ने सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 11, 2024, 7:33 PM IST

जयपुर. बांसवाड़ा - डूंगरपुर से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान रोत ने सीएम के साथ में क्षेत्र के कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. इसके साथ ही सांसद बनने के बाद रोत ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. सांसद रोत डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा से विधायक थे, लेकिन सांसद निर्वाचित होने के बाद मंगलवार रोत ने विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

पहले सीएम से मिले:विधायक पद से इस्तीफा देने से पहले सुबह राजकुमार रोत ने सीएमआर पहुंच कर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात भी की. सीएम भजनलाल और रोत की मुलाकात के अपने सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि दोनों की ओर से इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.

पढ़ें: गहलोत और किरोड़ीलाल मीणा से मिले BAP सांसद रोत, कहा- कांग्रेस-BAP का अलायंस अधूरा, दिया ये बड़ा बयान

बता दें कि इंडिया गठबंधन के साथ जाने की बात को लेकर रोत ने कहा था कि वे किसी भी गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे, स्वतंत्र चुनाव लड़ा था और आगे भी स्वतंत्र ही रहेंगे. यह देश किसी एक पार्टी या व्यक्ति का नहीं है. हम हमारे इलाके और राष्ट्रीय हित के विकास को धयान में रखकर आगे बढ़ेंगे, जबकि कांग्रेस ने डूंगरपुर बांसवाड़ा सीट पर बाप को समर्थन देने की बात करती रही है.अब सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे है. दरअसल कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले दिग्गज नेता महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर बांसवाड़ा - डूंगरपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन मालवीय को बाप के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने हराया दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details