वाराणसी :रामनगर में नए घाट का पत्थर गिरने से एक शख्स की मौत की मामले को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है. लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद परियोजना से जुड़े सहायक परियोजना प्रबंधक (Assistant Project Manager) और एक जेई को निलंबित कर दिया गया है. ठेकेदार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. ऐसी घटना दोबारा न हो, इसे लेकर भी सीएम योगी ने सख्त हिदायत दी है.
रामनगर में 10 करोड़ रुपये की लागत से नए घाट का निर्माण कराया जा रहा है. यहां पर्यटकों के लिए एक बैठक (बारादरी) का निर्माण कराया जा रहा है. गुरुवार को इस निर्माणाधीन बैठक की छत भर-भराकर गिर गई. इससे एक शख्स की मौत हो गई थी. बाद में शव की पहचान चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के परोरवा गांव निवासी मेवालाल उर्फ बाबाजी (60) के रूप में की गई थी. बुजुर्ग मजदूरी करता था.
इस घटना के बाद निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले में गहरी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद सहायक परियोजना प्रबंधक और एक जेई को निलंबित कर दिया गया. ठेकेदार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी गई. सीएम ने हिदायत दी है कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, खराब कार्य हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.