छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में ग्रामीणों का मवेशी तस्करों पर मारपीट का आरोप, रामानुजगंज थाने पहुंचे लोग

cattle smugglers in Ramanujganj: बलरामपुर के रामानुजगंज क्षेत्र के ग्रामीणों ने थाने में मवेशी तस्करों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीणों का आरोप है कि मवेशी तस्करों ने उनके साथ मारपीट की है.

cattle smugglers in Ramanujganj
रामानुजगंज में मवेशी तस्करी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2024, 4:39 PM IST

ग्रामीणों का मवेशी तस्करों पर मारपीट का आरोप

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र से लगातार मवेशी तस्करी का मामला सामने आता रहता है. इस बीच क्षेत्र के ग्रामीणों ने मवेशी तस्करों पर मारपीट का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल, इस क्षेत्र में लगातार मवेशियों की तस्करी की शिकायत मिलती रहती है. ये तस्कर अक्सर अपना धौंस जमाने के लिए ग्रामीणों को परेशान करते हैं. इस बार तस्करों ने ग्रामीणों से मारपीट की है. मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सरहदी क्षेत्र में बसे गांवों में हो रही तस्करी:मिली जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज सरहदी इलाकों में बसे गांव में लगातार मवेशियों की तस्करी के मामले सामने आते हैं. यहां आसपास कई गांवों से गोवंश को क्रूरतापूर्ण तरीके से तस्करी कर झारखंड के बूचड़खानों में बेच दिया जाता है. ग्रामीणों ने इसे रोकने का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है, इसके कारण आए दिन मवेशी तस्करों और ग्रामीणों के बीच विवाद देखने को मिलती रहती है.

ग्रामीणों ने की थाने में शिकायत:रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव के ग्रामीणों ने तस्करों को पकड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. शिकायत के मुताबिक ग्रामीणों के घरों में घुसकर तस्कर मारपीट करने की कोशिश किए. साथ ही धमकी भी दी. ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित में इसकी शिकायत दी है.

पुलिस ने 35 गोवंश को बताया: पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में पशु तस्करी का मामला बढ़ गया है. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिल रही थी. ग्रामीण रातभर जागकर पशु तस्करों का इंतजार कर रहे थे. गोवंश को झारखंड के बूचड़खाना में ले जाने की फिराक में थे. तस्करों को पकड़कर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैंतीस गोवंश को बचाया और तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया, लेकिन इनका मनोबल इतना बढ़ा है कि झारखंड से आकर कनकपुर गांव में ग्रामीणों के घरों में घुसकर मारपीट करने का प्रयास इन तस्करों ने किया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

गौ-तस्करी को रोकने और तस्करों का पर्दाफाश करने वाले ग्रामीणों के घरों में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. रामानुजगंज पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन करने और गौ-तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर क्रूरतापूर्वक गोवंश को ले जाते हुए तीन तस्करों को पकड़ा गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो इसमें संलिप्त हैं. इन लोगों की छानबीन भी जारी है. -ललित यादव, थाना प्रभारी रामानुजगंज

बता दें कि रामानुजगंज के आसपास झारखंड से लगा हुआ सरहदी क्षेत्र होने के कारण तस्कर इसका फायदा उठा रहे हैं. ये तस्कर देर रात नदी के रास्ते मवेशियों की अवैध तस्करी कर रहे हैं. इसे लेकर क्षेत्र में लगातार तनाव की स्थिति बन रही है.

बलरामपुर में बारिश और बर्फबारी, सड़कों पर छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम
बलरामपुर में नाबालिग को अगवा कर किया रेप, आरोपी यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार
बलरामपुर में हाथियों आतंक, डर से पांच स्कूल बंद, बस्तियों में पहुंचकर उत्पात मचा रहे हाथी

ABOUT THE AUTHOR

...view details