छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज में रामलीला का मंचन, सनातन धर्म और संस्कृति का कर रहे प्रचार - Ramlila in Ramanujganj

RAMLILA IN RAMANUJGANJ भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में रामलीला का मंचन किया जा रहा है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नौ सदस्यों की टीम आई हुई है. आधुनिकता के इस दौर में जहां लोग मोबाइल फोन और टीवी तक सिमट चुके हैं. वहां सजीव रामलीला का मंचन अपने आप ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.

RAMLILA IN RAMANUJGANJ
रामानुजगंज में रामलीला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 12:38 PM IST

Updated : May 20, 2024, 5:34 PM IST

रामानुजगंज में रामलीला (ETV BHARAT)

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में रामलीला का सजीव मंचन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रामलीला करने टीम आई हुई है. इस दौरान हर दिन बड़ी संख्या में शहर के धर्म प्रेमी और राम भक्त रामलीला देखने के लिए पहुंच रहे हैं. रामलीला के माध्यम से लोगों को हिन्दू धर्म के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

प्रयागराज की टीम कर रही रामलीला का मंचन : रामलीला मंचन समिति के प्रमुख राजेन्द्र पाण्डेय ने ईटीवी भारत को बताया, "आज का हमारा प्रोग्राम सीता स्वयंवर, धनूष यज्ञ, राजा जनक जी का विलाप, लक्ष्मण जी का क्रोध, धनूष का खंड खंड का मंचन किया जाएगा. हमारी रामकथा नौ दिनों की है, जो 17 मई से शुरू हुआ है और 25 मई को कथा का समापन होगा."

"हम लोग प्रयागराज से आए हुए हैं, हमारी नौ सदस्यीय टीम है, जो हर जगह घूम-घूमकर रामलीला दिखाते हैं. हमें जो भी मिलता है, उसी से हम लोगों का भोजन-प्रसादी, आने-जाने का खर्चा चलता है." - राजेन्द्र पाण्डेय, प्रमुख, रामलीला मंचन समिति

नौ दिनों तक होगा रामलीला का मंचन : रामानुजगंज के गांधी मैदान में नौ दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया है. यह दल सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से देशभर के कई राज्यों रामलीला और रामकथा मंचन करती है. इस रामलीला मंचन को देखने लोगों की भीड़ भी जुट रही है.

मासिक प्रदोष व्रत, 800 साल बाद बन रहे चार शुभ संयोग - masik pradosh vrat
आ रहा है मानसून, छत्तीसगढ़ में इस दिन होगी एंट्री, झमाझम बारिश का इंतजार होगा खत्म - MONSOON UPDATE
छत्तीसगढ़ में पहली बार दिखी नॉर्थ पोल की प्रवासी पक्षी 'व्हिंब्रेल', गिधवा परसदा वेटलैंड में हुई कैद, पैरों में दिखा GPS ट्रैकर - migratory bird
Last Updated : May 20, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details