छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर के सासु नदी में बहे दो लोग, नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटे गोताखोर - Balrampur Accident - BALRAMPUR ACCIDENT

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रविवार को भारी बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम चिलमा में सासु नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में दो लोग बह गए. गांववालों से सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक खोजबीन की, लेकिन दोनों नहीं मिल सके. अब आज सुबह फिर दोनों की खोजबीन के लिए अभियान चलाया जाएगा.

Balrampur Accident
बलरामपुर में बहे दो लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2024, 6:52 AM IST

बलरामपुर : जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सासु नदी में तेज बहाव में दो लोगों के बहने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने के बाद पस्ता थाना की पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोरों मौके पर पहुंचे, लेकिन शाम होने के बाद अंधेरे की वजह से दोनों नहीं मिले. आज सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन शुरु की जाएगी.

नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा : जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. पस्ता थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 1 बजे चाचा भतीजा मिलकर सासु नदी को पार कर रहे थे. तभी तेज बहाव की वजह से दोनों बह गए. वहीं नदी किनारे मछली पकड़ने वाले कुछ लोगों ने जब दोनों को बहते देखा तो बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. जिसके बाद उन्होंने पस्ता पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर दोनों की तलाश शुरु की. लेकिन शाम ढलने के बाद तलाशी अभियान रोकना पड़ा.

रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं दोनों लोग :पस्ता थाना क्षेत्र की सासू नदी में बहने वाले दोनों लोग रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं. दोनों लोगों की पहचान लाल साय और प्रभु के रूप में हुई है. दोनों पहाड़ी कोरवा जनजाति के है और दोनों ही चिलमा गांव के रहने वाले हैं.

खोजबीन में जुटे पुलिस और गोताखोर : इस मामले में पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर सूचना मिली की सासू नदी में दो लोग बह गये है. जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची तुरंत एसडीआरएफ के गोताखोरों को भी बुलाकर नदी में खोजबीन शुरू हुई लेकिन शाम ढलने तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार सुबह से एक बार फिर खोजबीन करने का प्रयास किया जाएगा.

कवर्धा में बड़ा बवाल, लोहारडीह गांव में आगजनी, पथराव में एसपी समेत कई पुलिसवाले घायल, 80 लोगों को पुलिस ने पकड़ा - arson in Loharidih village
आज से ट्रैक पर दौड़ेगी दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में पूरा होगा सफर - Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन की खूबियां दिल जीत लेगी, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी - features of Vande Bharat train

ABOUT THE AUTHOR

...view details