बलिया: यूपी के बलिया में बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. फेफना थाना क्षेत्र के राजू ढाबा के पास रात करीब 10:30 बजे असंतुलित होकर टाटा सफारी कार पलट गई. कार बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रही थी. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में एक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए. जबकि गंभीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है. मरने वालों की पहचान रितेश गोंड निवासी तीखा, सत्येंद्र यादव जिला गाजीपुर, कमलेश यादव बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव, राजू यादव बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव बलिया के रूप में की गई.
जबकि घायल छोटू यादव 32 वर्ष निवासी बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया का इलाज जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है. जिसको डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया है. बाताया जा रहा है कि टाटा सफारी में सवार होकर पांचों लोग बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रहे थे, जैसे ही टाटा सफारी राजू ढाबे के पास पहुंची वैसे ही अनियंत्रित होकर पलट गई.