बगहाः बीजेपी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बगहा का अनुमंडल अस्पताल उस समय जंग के मैदान में तब्दील हो गया जब लोगों में हेल्थ किट लूटने की होड़ मच गयी. यहां तक कि कई लोग ट्रैक्टर पर चढ़कर किट उतारने लगे. इस दौरान किट के लिए लोग एक-दूसरे से मारपीट पर भी उतारू दिख रहे थे. महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी एक रंग में रंगे नजर आ रहे थे. बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दखल देकर लोगों को शांत कराया
सेवा पखवाड़ा मना रही है बीजेपीः दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है. इसी के तहत बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर बीजेपी की ओर से बगहा के अनुमंडल अस्पताल में पौष्टिक आहार वाले हेल्थ किट का वितरण किया जा रहा था, लेकिन इस दौरान भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो गयी और लोग किट लूटने के लिए आपस में ही भिड़ गये.
कार्यक्रम में कई नेता रहे मौजूदःइस किट वितरण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे, विधायक राम सिंह और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सतीश चंद्र दुबे ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उनके परिजनों को अपने हाथों से हेल्थ किट वितरित की.