झज्जर:हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. अब नितेश कुमार घर वापस आ गए हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. एच एल सिटी को शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में ही नितेश कुमार ट्रेनिंग लेते हैं. एनसीआर वन सोसायटी में रहते हैं. पहली बार अपनी अकादमी पहुंचने पर नितेश का साथी खिलाड़ियों, कोच और अकादमी संचालकों ने भव्य स्वागत किया है. खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर, फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर नितेश कुमार का स्वागत किया है.
अकादमी में लाखों रुपये फीस पर छूट: नितेश कुमार की इस अचीवमेंट से पूरे अकादमी में जश्न का माहौल है. वहीं, इस अवसर पर एच एल सिटी के निदेशक राजेश जून ने अकादमी के सैकड़ों खिलाड़ियों की एक महीने की करीब 37 लाख रुपये की फीस भी माफ कर दी है. उन्होंने कहा कि नितेश कुमार पर पूरे देश को नाज है. उनकी उपलब्धि से प्रभावित होकर अकादमी के खिलाड़ी देश के लिए पदकों की झड़ी लगा देंगे. 2009 में हुए सड़क हादसे में नितेश घायल हो गए थे. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार खेल की प्रैक्टिस करते रहे. हादसे के बाद भी नितेश ने एक के बाद एक मैडल की झड़ी लगा दी.