हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नितेश कुमार का अकादमी में भव्य स्वागत, हादसा भी कम नहीं कर पाया हौसलों की उड़ान - Badminton player Nitesh Kumar

Badminton player Nitesh Kumar: हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. अब नितेश कुमार घर वापस आ गए हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. एच एल सिटी को शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में ही नितेश कुमार ट्रेनिंग लेते हैं. खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर, फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर नितेश कुमार का स्वागत किया है.

Badminton player Nitesh Kumar
Badminton player Nitesh Kumar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2024, 3:11 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 3:37 PM IST

गोल्ड मेडलिस्ट नितेश कुमार का अकादमी में भव्य स्वागत (Etv Bharat)

झज्जर:हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. अब नितेश कुमार घर वापस आ गए हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. एच एल सिटी को शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में ही नितेश कुमार ट्रेनिंग लेते हैं. एनसीआर वन सोसायटी में रहते हैं. पहली बार अपनी अकादमी पहुंचने पर नितेश का साथी खिलाड़ियों, कोच और अकादमी संचालकों ने भव्य स्वागत किया है. खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर, फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर नितेश कुमार का स्वागत किया है.

अकादमी में लाखों रुपये फीस पर छूट: नितेश कुमार की इस अचीवमेंट से पूरे अकादमी में जश्न का माहौल है. वहीं, इस अवसर पर एच एल सिटी के निदेशक राजेश जून ने अकादमी के सैकड़ों खिलाड़ियों की एक महीने की करीब 37 लाख रुपये की फीस भी माफ कर दी है. उन्होंने कहा कि नितेश कुमार पर पूरे देश को नाज है. उनकी उपलब्धि से प्रभावित होकर अकादमी के खिलाड़ी देश के लिए पदकों की झड़ी लगा देंगे. 2009 में हुए सड़क हादसे में नितेश घायल हो गए थे. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार खेल की प्रैक्टिस करते रहे. हादसे के बाद भी नितेश ने एक के बाद एक मैडल की झड़ी लगा दी.

खिलाड़ियों को स्टार खिलाड़ी ने बताए गुर: बता दें कि नितेश कुमार ने पैरालंपिक के फाइनल मैच में ब्रिटेन के डेनियल को हराकर गोल्ड जीता है. उन्होंने शाइनिंग स्टार अकादमी निदेशिका शैलजा जून का आभार जताया है. नितेश ने कहा कि हमेशा उन्होंने मोटिवेट किया है. नितेश ने साथी खिलाड़ियों को कहा कि उन्हें अपना खेल एन्जॉय करना चाहिए. तभी वे अपने खेल को लग्न और मन से खेल सकते हैं. जिसके बाद सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी. वहीं, नितेश ने भारत सरकार की टॉप्स स्कीम को भी खिलाड़ियों के लिए बेहद खास बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों का हर स्तर पर हौसला बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें:बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार के गोल्ड मेडल जीतने पर उनके पैतृक गांव नांदा में जश्न, परिजन बोले- करेंगे जोरदार स्वागत - Badminton player Nitesh

ये भी पढ़ें:पैरालंपिक में हरियाणा के छोरे का जलवा, स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास, मेडलिस्ट के घर और स्टेडियम में जश्न, जानें संघर्ष की कहानी - Gold Winner Nitesh Kumar

Last Updated : Sep 8, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details